newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Animal Collection Day 6: नहीं थम रहा बॉक्स ऑफिस पर ”एनिमल” के नोट छापने का सिलसिला, रणबीर कपूर की फिल्म ने पठान-जवान की कर दी छुट्टी

Animal Collection Day 6: क्राइम ड्रामा और हाई रेटेड रोमांस से भरी इस फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स हैं, जो फैंस को थिएटर की ओर खींच रहे हैं। यही कारण है कि इस फिल्म का बिजनेस देखने लायक है। तो चलिए जानते हैं कि ”एनिमल” ने अपनी रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?

नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म ”एनिमल” बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर काट रही है। फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और रिलीज के दिन से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का धागा खोल दिया। हालांकि इस फिल्म को विक्की कौशल की फिल्म ”सैम बहादुर” के साथ रिलीज किया गया था लेकिन ”एनिमल” की आंधी में ”सैम बहादुर” के परखच्चे उड़ गए। क्राइम ड्रामा और हाई रेटेड रोमांस से भरी इस फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स हैं, जो फैंस को थिएटर की ओर खींच रहे हैं। यही कारण है कि इस फिल्म का बिजनेस देखने लायक है। तो चलिए जानते हैं कि ”एनिमल” ने अपनी रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

”एनिमल” की छठे दिन की कमाई

रणबीर कपूर की ”एनिमल” बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। ”एनिमल” के रूप में रणबीर कपूर के हाथ अलादीन का वो चिराग लग गया है जिससे वो सिनेमाघरों में राज कर रहे हैं। इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग की रफ़्तार भी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म जिस तरह से नोट छाप रही है, इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर अग्रसर है।

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ से ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 66.27 करोड़,तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़ और पांचवें दिन 37.47 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी कि बुधवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं, जिसके मुताबिक, एनिमल ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 30.00 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ‘एनिमल’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 312.96 करोड़ हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

नहीं तोड़ पाई एनिमल सनी देओल का रिकॉर्ड

”एनिमल” ने रिलीज के छठे दिन 30 करोड़ की कमाई कर शाहरुख खान की पठान-जवान सहित बाहुबली 2 और ऐसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि फिल्म अभी भी ग़दर 2 का एक रिकॉर्ड ब्रेक करने से चूक गई। छठे दिन हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म में सनी की गदर 2 टॉप पर है जबकि एनिमल ने सेकंड पोजिशन हासिल की। ग़दर ने रिलीज के छठे दिन 32.37 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि ‘एनिमल’ ने छठे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं SRK की पठान ने अपनी रिलीज के छठे दिन 25.5 करोड़ रुपयों की कमाई की थी और उनकी जवान ने छठे दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे।