
नई दिल्ली। एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों टीवी की दुनिया पर राज कर रही हैं। साल 2020 में स्टार प्लस पर शुरु हुआ एक्ट्रेस का शो ”अनुपमा” रुपाली के करियर का माइलस्टोन बनकर उभरा। आज लोग घर-घर में रुपाली को अनुपमा के नाम से जानते हैं। सीरियल पिछले तीन सालों से लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर विराजमान है और रुपाली इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं। एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हर कोई आज अनुपमा की रील लाइफ के साथ-साथ रूपाली के रियल लाइफ के बारे में भी जानना चाहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ भी काफी फिल्मी रही है। खासकर एक्ट्रेस की लव स्टोरी यश चोपड़ा की किसी रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। तो चलिए आज आपको सुनाते हैं रुपाली यानी आपकी अनुपमा की रियल लाइफ प्रेम कहानी।
View this post on Instagram
दोस्त से हो गया था प्यार
रुपाली गांगुली और उनके पति अश्विन शर्मा की लव स्टोरी शाहरुख खान की ”प्यार दोस्ती है” वाली लाइन को एकदम सही साबित करती है। जी हां, रुपाली और अश्विन की 12 साल पुरानी दोस्ती प्यार में कब बदली और एक्ट्रेस ने अपने सबसे अच्छे दोस्त से झटपट शादी करके घर बसा लिया, ये सब किसी फिल्म से कम नहीं है। दरअसल, आश्विन शर्मा एक एड कंपनी चलाते थे। एक एड के लिए अश्विन ने बतौर मॉडल रुपाली को चुना और वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हो गई थी।
View this post on Instagram
कभी नहीं बोला ”आई लव यू”
एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने बताया था कि अश्विन के साथ उनकी दोस्ती प्यार में कब बदल गई ये उन दोनों को ही पता नहीं चला। दोनों ने कभी एक-दूसरे को ”आई लव यू” भी नहीं बोला था। शादी से 5 साल पहले उन्हें प्यार का एहसास हुआ और फिर उन्होंने डेटिंग शुरू की। 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद रुपाली और अश्विन शादी के बंधन में बंध गए।
View this post on Instagram
शादी में दूल्हा ही पहुंचा लेट
रुपाली गांगुली ने बताया था कि अश्विन के साथ उनकी शादी बेहद सादगी से हुई थी। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि झटपट में उनकी शादी हुई थी। शादी के दिन अश्विन खुद पहुंचने में लेट हो गए थे और उन्होंने कैजुअल कपड़ों में ही रुपाली के साथ सात फेरे लिए थे। बता दें कि रुपाली के कारण अश्विन अपनी यूएस की जॉब छोड़कर मुंबई में सेटल हो गए। कपल ने 6 फरवरी 2013 को शादी रचाई थी। रुपाली का एक बेटा रुद्रांश है।