
नई दिल्ली। फैंस का इंतजार खत्म क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मचऑवेटिड फिल्म पठान की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान खुद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख के लिए पठान फिल्म बेहद खास है और उन्होंने अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया था। टीजर को देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया था। अब रिलीज की तारीख देख फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।
Peti baandh li hai..? Toh chalein!!! #55DaysToPathaan
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/VGAzfp152s— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2022
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए शाहरुख ने लिखा- पेटी बांध ली है…तो चले, #55DaysToPathaan
25 जनवरी, 2023 को आपके पास एक बड़ी स्क्रीन पर #YRF50 के साथ #पठान का जश्न मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म।इसके साथ ही फिल्म से जुड़े पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं। जिसमें शाहरुख,जॉन और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। बता दें कि फिल्म कई भाषाओं में सिनेमाघर में रिलीज होगी।
3 फिल्में होंगी रिलीज
पठान फिल्म के साथ-साथ शाहरुख की दो फिल्में अगले साल रिलीज होने वाले हैं। जिसमें जवान और डंकी शामिल हैं। हाल ही में एक्टर ने डंकी की शूटिंग सऊदी अरब में पूरी की है और उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है। बात करें फिल्म पठान की तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एजेंट का रोल प्ले करने वाली हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में 55 दिन फिल्म का इंतजार कर पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है।