
नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में इन दिनों हर रोज नए-नए धमाके देखने को मिल रहे है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बिग बॉस के घर में सलमान खान की भांजी अलिजे ने धमाकेदार एंट्री ली। अलिजे यहां अपनी डेब्यू फिल्म ”फर्रे” का प्रमोशन करने आई थी। इस दौरान ”फर्रे” के बाकी कास्ट भी नजर आए। इन सभी ने मुनव्वर को ”फर्रे” शब्द के ऊपर शायरी सुनाने का टास्क दिया, जिसे मुनव्वर ने बखूबी पूरा किया। इसके बाद इन सभी ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ मिलकर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती-मजाक किया, जिसमें बिग बॉस के फेवरेट विक्की भैया ने अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा सुनाया जिसे सुनकर सभी घरवाले और गेस्ट समेत सलमान खान भी लोट-पोट होकर हंसते नजर आए। इसके अलावा घरवालों ने सलमान खान के साथ मिलकर क्रिकेट भी खेला और टीम इंडिया की जीत के नारे भी लगाए। अब चलिए जानते हैं आज बिग बॉस के घर में होने वाले हंगामों का हाल…
Promo #BiggBoss17 Tomorrow, Vicky Jain ki waja se Bagawat, Arbaaz aur Sohail ki masti BiggBoss ke ghr pic.twitter.com/yOPX3MmHyx
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 18, 2023
दो सदस्यों को बिग बॉस दे रहे स्पेशल ट्रीटमेंट
जैसा कि आप जानते हैं इस सीजन के शुरुआत से ही बिग बॉस ने खुद को बायस्ड कहा है जो इस सीजन में पहली बार कायम होता दिख रहा है। अब इसी से जुड़ा शो का एक नया प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद दो सदस्यों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने की बात कही जा रही है। इस बात को सुनकर बाकी के घरवालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। हालांकि प्रोमो में बिग बॉस एक ऐलान भी करते हुए दिख रहे हैं, जो कि दो कंटेस्टेंट के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
#PinkVilla has reported 3 Hours back that there will be group of ELIMINATIONS in #BiggBoss17 House, Around 4 to 5 Contestants can be Eliminated
Full Report👇👇👇https://t.co/Kn6JsW1sn0— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 18, 2023
बिग बॉस के घर में स्पेशल ट्रीटमेंट पाने वाले दो सदस्य अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं। दरअसल, बिग बॉस के आज के एपिडोस में आप देखेंगे कि विक्की जैन हेयरकट करवाकर आते हैं, जिसके बाद अरुण माशेट्टी, तहलका और सना सईद सुनते हैं और गुस्से में नजर आते हैं वहीं आगे मन्नारा इस बायस्डनेस को लेकर गुस्से में नजर आती हैं।
View this post on Instagram
भड़के यूजर्स
बिग बॉस के इस नए प्रोमो में आगे बिग बॉस कहते हैं कि-‘मौहल्ले में आने वाले दो लोगों को मैने कई बार समझाया कि आपकी एक मांग शो में आपके खिलाफ जा सकती है। लेकिन उन्होंने मुझे हर बार यही कहा कि हम हैंडल कर लेंगे। विक्की और अंकिता का फैसला मैं छोड़ता हूं आप सब पर। मैं आपकी सर्विसेज तब तक खारिज कर रहा हूं। जब तक मौहल्ले वाले हामी नहीं भरते। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा, ये कौनसा कॉन्ट्रैक्ट है। दूसरे यूजर ने लिखा, विक्की अंकिता का अलग ही चल रहा है। बहरहाल आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य- अंकिता, खानजादी, तहलका, अभिषेक और अनुराग नॉमिनेटेड हैं।