
नई दिल्ली। शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर क्या कभी आपने एक साथ पर्दे पर देखा नहीं है। नहीं देखा होगा। लेकिन अब ये और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अन्य और स्टार नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में एक साथ दिखने वाले हैं। नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जहां पर ये सारे ही स्टार और बॉलीवुड के तमाम अन्य स्टार भी देखने को मिलने वाले हैं। यशराज फिल्म जिसने तमाम रोमांटिक फिल्म देखकर लोगों के दिलों में राज किया है। जिसने शाहरुख खान को शाहरुख खान बनाया है। उनके इतिहास और उनके ऑरा के बात करने के बारे में है ये सीरीज जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
सबसे पहले हम आपको इस सीरीज के बारे में बता देते हैं। ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें यश चोपड़ा और उनकी फिल्मों के बारे में बात की जाएगी। इसके अलावा यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा जो फ़िलहाल यशराज फिल्म के कर्ता-धर्ता हैं उनके बारे में बात की जाएगी। सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर से लेकर रणवीर सिंह जैसे तमाम स्टार अपनी फिल्म और यश जी के साथ हुए अनुभव, उनसे सीखे हुए फिल्ममेकिंग के गुण, सिनेमा के प्रति उनकी दृष्टि के बारे में बात करेंगे।
आपको बता दें इस सीरीज के लिए आदित्य चोपड़ा का भी इंटरव्यू किया गया है। आदित्य चोपड़ा जो अपनी जिंदगी को प्राइवेट जीने में व्यस्त रहते हैं। फिल्म सफल हो या असफल कभी भी मीडिया के सामने न ही प्रस्तुत होते हैं और न कोई इंटरव्यू करते हैं। वो भी इस सीरीज में दिखने वाले हैं। और तमाम सेलिब्रिटी भी ये जानकर आश्चर्यचकित हुए जब उन्हें पता चला कि आदित्य चोपड़ा ने इस सीरीज के लिए इंटरव्यू दिया है। आदित्य चोपड़ा कैमरा के सामने करीब 20 वर्ष के बाद देखने को मिलने वाले हैं।
इस सीरीज को स्मृति मुंध्रा ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने इससे पहले मैचमेकिंग सीरीज के लिए भी काम किया है। इस सीरीज को हमारे दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाया गया है। जिन्हें फादर ऑफ़ रोमांस के नाम से भी जाना जाता है। यशराज फिल्म्स ने तमाम फिल्में बनाई हैं जिसमें से कुछ चुनिंदा फिल्म हैं- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, वीर-ज़ारा, लम्हे, सिलसिला, जब तक है जान, एक था टाइगर, और धूम सीरीज। इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई पठान फिल्म भी यशराज फिल्म का हिस्सा है। जिसको अपार सफलता मिली है। द रोमांटिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज को आप 14 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।