
नई दिल्ली। इस वैलेंटाइन यश चोपड़ा को समर्पित द रोमैंटिक्स का सीजन 1 रिलीज़ किया गया। काफी समय से इस सीरीज की चर्चा हो रही थी और इस सीरीज ने सिने-प्रेमियों के दिल में इसे देखने की जिज्ञासा भी जगा रखी थी। कल रिलीज़ हुई इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज की कई तारीफें हैं तो कुछ आलोचनाएं भी हैं। इस सीरीज में दर्शकों को तमाम स्टार्स के इंटरव्यू तो देखने को मिले ही साथ ही साथ आदित्य चोपड़ा का भी इंटरव्यू देखने को मिला। कैमरे के पीछे रहने वाले शख्स को कैमरे के सामने लाने का काम किया स्मृति मुंध्रा ने। जिन्होंने सिर्फ आदित्य चोपड़ा ही नहीं, बल्कि उदय चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना और शाहरुख खान सभी को एक साथ एक सीरीज में लेकर बिठा दिया। सभी ने यशराज फिल्म्स से जुड़े हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए और एक बार फिर शाहरुख खान ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
स्मृति मुंध्रा द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमैंटिक्स में आपको यश चोपड़ा के फ़िल्मी योगदान, उनका जीवन और फिल्मों के प्रति प्रेम और जूनून देखने को मिलता है। यश चोपड़ा का जीवन कैसा रहा, कैसे उन्होंने फिल्में बनाई, फिल्म बनाने के लिए क्या-क्या किया। 90 के दशक की वो रोमांटिक, थ्रिल और एक्शन से भरी फिल्म जिनसे हम आज भी जुड़ें हैं कैसे वो बड़े पर्दे पर उतरीं ये सभी हमें नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में देखने को मिलता है।
लेकिन इस सीरीज में बहुत कुछ होने के बाद भी शाहरुख का एक वीडियो सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है। शाहरुख के फैंस और दर्शक, शाहरुख का सीनियर्स के प्रति सम्मान और शिष्टता की भावना की प्रशंसा कर रहे हैं। कैसे वो अपने सीनियर को सबसे अधिक सम्मान देते हैं उस वीडियो ने फैंस के दिलों में शाहरुख के लिए रेस्पेक्ट और बढ़ा दी है। शाहरुख खान के फैंस शाहरुख की प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं इस तरह का सम्मान अपने सीनियर को सिर्फ शाहरुख खान ही दे सकते हैं।
#amitabhbachchan #blockbuster #bollywood #boxoffice #hrithikroshan The Romantics Trailer: Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan, Karan Johar & Others Biggies Are Against The Usage Of The Term ‘Bollywood’ For This Reason! https://t.co/CDsFdMyKW4
— BolywoodNewsHUB (@BolywoodHub) February 6, 2023
द रोमैंटिक्स सीरीज में बहुत से कलाकारों ने अपने-अपने विचार रखे हैं। लेकिन शाहरुख खान, यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा लोगों को याद रह गए हैं। इसके अलावा लोगों को दोबारा से याद आईं हैं तो वो फिल्में जिसमें इन तीनों ही आर्टिस्ट ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। शाहरुख खान ने इस सीरीज में ये भी खुलासा किया है कि शाहरुख खान का फेमस संवाद “क…क…क…किरण” भी खुद शाहरुख खान का सुझाव था। जिसे बाद में यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने काफी पसंद किया और दर्शकों ने उस संवाद का फिल्म में लुत्फ़ उठाया।