नई दिल्ली। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लस्ट स्टोरीज, जी करदा, और जेलर में अपना दम-खम दिखाने के बाद एक बार फिर एक बेहद ही दमदार वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ के साथ हाजिर हैं। ये वेब सीरीज आज यानि कि 25 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। इस वेब सीरीज में तमन्ना ने एक जांबाज पुलिस ऑफिसर आन्या का किरदार निभाया है, जो काफी पावरफुल है। इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया के अलावा अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा जैसे शानदार एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबरदस्त क्राइम थ्रिलर और रहस्य की खुलती परतों की यह सीरीज एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
View this post on Instagram
कहानी
तमन्ना भाटिया के इस नए वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ की कहानी दिल्ली के चर्चित बुरारी कांड से प्रेरित है। जिसमें साल 2018 में दिल्ली के बुरारी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जब एक ही परिवार से हुई 11 मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। दरअसल, एक ही परिवार में 11 लोग हंसी-ख़ुशी जीवन बिता रहे होते हैं लेकिन घर का बेटा अंधविश्वास के चंगुल में फंस जाता है। उसे लगता है कि उसके स्वर्गवासी पिता उसे सही रास्ता दिखा रहे हैं।
View this post on Instagram
धीरे-धीरे घर के बाकी सदस्य भी उसकी बातों पर भरोसा करने लगते हैं और एक दिन घर के 11 लोग एक साथ सुसाइड कर लेते हैं। इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल जाती है। इस केस की इन्वेस्टिगेशन का जिम्मा स्पेशल ऑफिसर आन्या को दिया जाता है। केस की जांच के दौरान आन्या और उसकी पूरी टीम के सामने कई ऐसे तथ्य उजागर होते हैं जो उनके होश उड़ा देता हैं। आखिर परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ सुसाइड क्यों किया? इस घटना के पीछे क्या राज है? अंधविश्वास और जादू टोने ने सभी की जान ली या मामला मर्डर का है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
View this post on Instagram
एक्टिंग
‘आखिरी सच’ में तमन्ना भाटिया एकदम अलग अवतार में नजर आ रही हैं। एक्स्ट्रेस ने पुलिस अफसर आन्या के रूप में सभी को चौंका दिया है। तमन्ना के एक्टिंग की जितनी ही तारीफ की जाए कम है। अभिषेक बनर्जी ने भी अपना किरदार जबरदस्त तरीके से प्ले किया है। इसके अलावा शिविन, दानिश और निशु ने भी बढ़िया काम किया है।
View this post on Instagram
डायरेक्शन
‘आखिरी सच’ का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। रॉबी हमेशा अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी रॉबी ने शानदार काम किया है। हालंकि अभी इस वेब सीरीज के केवल 2 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं, लेकिन दोनों ही पावरफुल हैं जो दर्शकों को कहानी से कनेक्ट करते हैं।