newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gaalipata 2 Ott Release Date: 3 दोस्तों की कहानी, फिल्म “गालीपाटा 2” कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ जो आपको याद दिलाएगी आपकी दोस्ती

Gaalipata 2 Ott Release Date: 3 दोस्तों की कहानी, फिल्म “गालीपाटा 2” कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ जो आपको याद दिलाएगी आपकी दोस्ती बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की और गालीपाटा 2 (Galipata 2) भी उसी क्रम में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई है। यहां हम फिल्म गालीपाटा 2 की ओटीटी रिलीज़ (Galipata 2 Ott Release Date) डेट के बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म उद्योग हर एक बार एक से बढ़कर एक फिल्म लाता है। वो ऐसी तमाम फिल्में लाता है जिसमें दर्शक हंसते भी हैं, रोमांच भी करते हैं और इमोशन से जुड़ते भी हैं। हाल ही में अगस्त में में कन्नड़ फिल्म उद्योग की तरफ से एक और फिल्म को रिलीज़ किया गया जिसका नाम गालीपाटा 2 (Gaalipata 2) है। भले ही यह एक छोटी फिल्म हो पर इस फिल्म ने दर्शकों को खूब प्यार दिया और दर्शकों को भी ये फिल्म बहुत पसंद आई। जिस भी दर्शक ने इस फिल्म को देखा वो इससे जुड़ा भी फिल्म को देखकर हंसा भी और कहानी के भाव और सीख से काफी कुछ दर्शक को सीखने को भी मिला है। हमने देखा है कन्नड़ा फिल्म उद्योग में पहले 777 चार्ली (777 Charlie) नाम का फिल्म रिलीज़ हुआ था जिस पर भी दर्शकों ने खूब सारा प्रेम दिखाया था उसके बाद एक बड़ी फिल्म विक्रांत रोणा (Vikrant Rona)  रिलीज़ हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की और गालीपाटा 2 (Galipata 2) भी उसी क्रम में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई है। यहां हम फिल्म गालीपाटा 2 की ओटीटी रिलीज़ (Galipata 2 Ott Release Date) डेट के बारे में बात करेंगे।

भले ही हिंदी भाषा के दर्शकों के लिए ये ख़ास न हो पर कन्नड़ा भाषा के दर्शकों को योगराज भट्ट और गणेश का काम एक जादू दिखाता है। दोनों की फिल्म गालीपाटा 1 (Gaalipata 1) भी एक हिट फिल्म रही है। गालीपाटा 2 फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई। फिल्म रिलीज़ के पहले ही उसके सैटेलाइट राइट और तमाम प्रकार के राइट्स बिक गए थे जिससे फिल्म को कुछ नुकसान होने वाला नहीं था।

इस फिल्म के सैटेलाइट राइट और डिजिटल राइट ज़ी नेटवर्क (Zee Network) के पास हैं। लेकिन फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म और उसके रिलीज़ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। मूलतः कोई भी फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज़ होती है तो उसे ओटीटी (OTT) पर आने के लिए तीन महीनों का समय लगता है। कुछ फिल्में, कुछ महीने पहले भी ओटीटी पर आ जाती हैं। कुछ सूत्रों का कहना ये भी कि इस फिल्म के लिए 40 दिन का एग्रीमेंट किया गया था और उसके बाद ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म (Film On Ott) पर आ सकती है। ऐसा सम्भव है की गालीपाटा 2 को ओटीटी पर सितंबर के अंत में ज़ी5 (Zee 5) पर रिलीज़ किया जाए और अगर नहीं किया जाता है तो दर्शकों को इस फिल्म के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।