
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और एक्ट्रेस के लिए यह साल खास होने वाला है इस साल कई फिल्में सिनेमा घरों में और ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने वाली है। फिर चाहे वह फिल्म बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की पठान हो या फिर सलमान की किसी का भाई किसी की जान हो। हर एक फिल्म का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार है अब इन सब के बीच सारा अली खान भी अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज लेकर आई हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर यह बात शेयर की थी कि आज सुबह 10 बजे उनके फैंस के लिए कुछ एक्साइटिंग आने वाला है।
View this post on Instagram
‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म का टीजर हुआ आउट
अब अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि सारा की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म का टीजर है, जिसे देख कर फैंस काफी खुश हो रहे है। वहीं टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि सारा अली खान भाग कर कमरे में आती हैं और दरवाजा बंद कर सारे पर्दे लगाने लगती है। उसके बाद सारा रेडियो पर कहती है कि “अंग्रेजों को लग रहा है कि उन्होंने क्वीट इंडिया का सर कुचल दिया है लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होती यह हिंदुस्तान की आवाज हिंदुस्तान में कहीं से..कहीं पे हिंदुस्तान में”….सारा इतना कहती है कि एकदम से बाहर से कोई गेट पीटने लगता है जिसको देख के सारा डर जाती है।
सारा अली खान का लुक फैंस को आया पसंद
वहीं सारा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी पहन रखी है और लाल बिंदी लगा रखी है। इसके साथ ही सारा अली खान चोटी किए हुए है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर आने वाली है इसे धर्मा प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया गया है। टीजर में सारा अली खान को काफी पसंद किया जा रहा है। इस टीजर को शेयर करते हुए प्राइम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम में शेयर किया-गुमनाम नायकों के लिए एक श्रद्धांजलि। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के लिए एक ode एक ऐसी कहानी बताने के लिए बहुत विशेषाधिकार प्राप्त, सम्मानित और उत्साहित हूं जिसे हम वास्तव में मानते हैं कि वह सुनने लायक है। जय हिंद