newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Teaser Release: फिल्म ‘नायिका देवी: द वारियर क्वीन’ का टीजर आया सामने, चंकी पांडे इस नए लुक में आ रहे नजर

New Teaser Release: टीजर में नायिका देवी के रूप में खुशी शाह काफी शक्तिशाली और बहादुर नजर आ रही हैं। गौरतलब है, कि नायिका देवी, जिनके जीवन पर ये फिल्म आधारित है, भारत की पहली महिला योद्धा हैं, जिन्होंने ताकतवर मुहम्मद गोरी को हराया था।

नई दिल्ली। भारत भूमि पर अनेक योद्धाओं वीर नायक और नायिकाओं ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपने पराक्रम से दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए। भारत की धरती को स्वतंत्र और सुरक्षित रखने में जितना योगदान वीरों का है उतना ही योगदान वीरांगनाओं का भी रहा है, लेकिन कई ऐसी महान हस्तियां भी हैं, जिन्हें वो पहचान और नाम नहीं मिल सका। निर्देशक नितिन पांडे ऐसी ही एक वीरांगना पर बनी फिल्म ‘नायिका देवी: द वारियर क्वीन’ लेकर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते इस गुजराती फिल्म का पोस्टर आया था, लेकिन आज इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसकी रिलीज डेट भी पहले ही सामने आ चुकी है। 6 मई, 2022 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का टीजर देखने में काफी शानदार लग रहा है। टीजर में नायिका देवी के रूप में खुशी शाह काफी शक्तिशाली और बहादुर नजर आ रही हैं। गौरतलब है, कि नायिका देवी, जिनके जीवन पर ये फिल्म आधारित है, भारत की पहली महिला योद्धा हैं, जिन्होंने ताकतवर मुहम्मद गोरी को हराया था। इस फिल्म में चंकी पांडे मुहम्मद गोरी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

फिल्म के टीजर की शुरूआत में खुशी शाह नायिका देवी के रूप में धनुष बाण से निशाना साधती, हाथों मे तलवार लिए घोड़े पर सवार होकर बहादुरी से युद्ध लड़ती और दुश्मनों का संहार करती नजर आ रही हैं। बैक ग्राउंड में एक आवाज उनका परिचय दे रही है। ये आवाज उनकी बहादुरी, जोश और नेतृत्व की तारीफ करती सुनाई दे रही है। खुशी का ये रूप उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं चंकी पांडे मुहम्मद गोरी के रूप में काफी खूंखार दिखाई दे रहे हैं। इस टीजर में चंकी कहते हैं, ‘गोरी के कारनामे तुमने सुने नहीं शायद हिंदकुश से लेकर मुल्तान तक कोई उसे रोक नहीं पाया।’

जिसके बाद खुशी अपने राजसिंहासन से गुस्से से ‘बस…’ कहते हुए उठ खड़ी होती हैं और भगवान शिव का नाम लेते हुए दुश्मनों पर टूट पड़ती हैं। खुशी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘नायिका देवी: द वारियर क्वीन’ का टीजर आ चुका है, चेक करें।’  बता दें, फिल्म ‘नायिका देवी द वॉरियर क्वीन’ का निर्माण ‘अ ट्री एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले उमेश शर्मा के द्वारा किया गया है।

ये गुजराती सिनेमा के इतिहास में पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें गुजरात सिनेमा के कई बड़े कलाकारों को कास्ट किया गया है। इस फिल्म में खुशी शाह, चंकी पांडे के अलावा चेतन दैया, मनोज जोशी, राहुल देव, जयेश मोरे, चिराग जानी, बिंदा रावल, कौशाम्बी भट्ट, ममता सोनी, हैरी राठौड़ और आकाश झाला आदि अहम भूमिका में नजर आएंगे।