newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rashmika Mandhana Deepfake Video: बिहार से जुड़े हैं रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के तार, मामले में 19 साल का आरोपी गिरफ्तार!

Rashmika Mandhana Deepfake Video: हाल ही में रश्मिका मंदाना के AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। रश्मिका के इस फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पिछले हफ्ते ही FIR दर्ज की थी।

नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिहार के एक 19 साल के युवक से पूछताछ की है। बता दें कि हाल ही में रश्मिका मंदाना के AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। रश्मिका के इस फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पिछले हफ्ते ही FIR दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

पूछताछ के लिए लड़के को भेजा गया था नोटिस

जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कि इसी युवक ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर ये वीडियो अपलोड किया था और फिर देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पुलिस ने इस लड़के को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, क्योंकि उसी के अकाउंट से पहला वीडियो पोस्ट किया गया था।

मामले में 10 नवंबर को हुई थी FIR दर्ज

इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट’ में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत 10 नवंबर को FIR दर्ज की थी।

लड़के ने पुलिस को बताई ये बातें

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस पूरे मामले फ़िलहाल किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया है। अधिकारियों ने ये भी कहा- ‘हालांकि उस लड़के ने कहा है कि उसने किसी इंस्टाग्राम अकांउट से वीडियो डाउनलोड किया है, लेकिन हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।’

वो मोबाइल लाने का दिया गया निर्देश जिससे अपलोड हुआ था वीडियो

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले इस लड़के को आईएफएसओ यूनिट के सामने पेश होने और अपना मोबाइल फोन लाने के लिए कहा गया था जिसे लेकर उसने दावा किया है कि इसका इस्तेमाल वीडियो अपलोड करने के लिए किया था। FIR दर्ज होने के तुरंत बाद आईएफएसओ शाखा ने मेटा से यूआरएल और अन्य जानकारियां मांगी थी ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा लगा कर वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी। इसे लेकर बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर की थी। रश्मिका ने खुद भी ऐसी हरकतों को खतरनाक बताया था।