नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिहार के एक 19 साल के युवक से पूछताछ की है। बता दें कि हाल ही में रश्मिका मंदाना के AI जेनरेटेड डीपफेक वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। रश्मिका के इस फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पिछले हफ्ते ही FIR दर्ज की थी। दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
View this post on Instagram
पूछताछ के लिए लड़के को भेजा गया था नोटिस
जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कि इसी युवक ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर ये वीडियो अपलोड किया था और फिर देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिल्ली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पुलिस ने इस लड़के को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, क्योंकि उसी के अकाउंट से पहला वीडियो पोस्ट किया गया था।
View this post on Instagram
मामले में 10 नवंबर को हुई थी FIR दर्ज
इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट’ में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत 10 नवंबर को FIR दर्ज की थी।
View this post on Instagram
लड़के ने पुलिस को बताई ये बातें
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस पूरे मामले फ़िलहाल किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया है। अधिकारियों ने ये भी कहा- ‘हालांकि उस लड़के ने कहा है कि उसने किसी इंस्टाग्राम अकांउट से वीडियो डाउनलोड किया है, लेकिन हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।’
वो मोबाइल लाने का दिया गया निर्देश जिससे अपलोड हुआ था वीडियो
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले इस लड़के को आईएफएसओ यूनिट के सामने पेश होने और अपना मोबाइल फोन लाने के लिए कहा गया था जिसे लेकर उसने दावा किया है कि इसका इस्तेमाल वीडियो अपलोड करने के लिए किया था। FIR दर्ज होने के तुरंत बाद आईएफएसओ शाखा ने मेटा से यूआरएल और अन्य जानकारियां मांगी थी ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा लगा कर वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी। इसे लेकर बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर की थी। रश्मिका ने खुद भी ऐसी हरकतों को खतरनाक बताया था।