newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Bheed: बंटवारे के दर्द से भी बड़ा था लॉकडाउन का समय, इसी दर्द को बयां करती हैं राजकुमार राव की ‘भीड़’, टीजर देख हिल जाएंगे

#Bheed: टीजर को एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने शेयर किया है। टीजर ब्लैक एंड व्हाइट शेड में दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म भी ब्लैक एंड व्हाइट शेड में ही दिखाई जाएगी

नई दिल्ली। निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा एक बार फिर समाज को आईना दिखाने वाली धमाकेदार फिल्म लेकर आए हैं जिसमें बंटवारे के दर्द को नहीं बल्कि लॉकडाउन के बुरे हालातों को दिखाया गया है। आर्टिकल 15,थप्पड़ और मुल्क के बाद अनुभव सिन्हा अब भीड़ लेकर आए हैं जो एक बार फिर लॉकडाउन के दर्द को ताजा कर देगी। भीड़ का टीजर भी आमने आ चुका है जिसके शानदार सीन्स भावुक करने देने वाले हैं तो कहानी उतनी ही दमदार हैं।

bheed1

24 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

टीजर को एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने शेयर किया है। टीजर ब्लैक एंड व्हाइट शेड में दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म भी ब्लैक एंड व्हाइट शेड में ही दिखाई जाएगी, जिसमें सामाजिक विषमताओं पर फोकस किया जाएगा। टीजर दिखाता है कि देश का बंटवारा सिर्फ 1947 में नहीं बल्कि 2020 में भी हुई था लेकिन वो सरहदों का बंटवारा नहीं बल्कि समाज का, भावनाओं का दर्दनाक बंटवारा था। फिल्म का छोटा सा टीजर ही शानदार है। फैंस टीजर देखने के बाद फिल्म आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।


लॉकडाउन का दर्द बंटवारे से भी बड़ा-अनुभव

आज के समय में जहां 3डी-5डी, एनिमेडिट, हाई ग्राफिक्स फिल्में बनाने का दौर है, उसी दौर में अनुभव सिन्हा ने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म बनाने का फैसला लिया है। फिल्म पर अनुभव सिन्हा का कहना है कि लोगों को ये दिखाना बहुत जरूरी है कि जो दर्द लोगों ने 1947 में झेला था, वो दर्द उन्हें 2020 में लॉकडाउन के दौरान भी झेलना पड़ा था। दूसरे शहरों में काम से गए लोगों को मजबूरी में अपना घर छोड़ना पड़ा। लोग परिवारों के साथ मीलों पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर थे। कई दिनों तक भूखे रहे। जो बिल्कुल 1947 के बंटवारे की याद दिलाता है।