newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2 Trailer Release: OMG 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, भक्त बने पंकज पर आई जब मुसीबत, शिव रूप में अक्षय ने मचाया तांडव

OMG 2 Trailer Release: फिल्म के ट्रेलर को खुद अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है- ‘शुरू करो स्वागत की तैयारी, ११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी।’ तो चलिए आपको बताते है फिल्म के ट्रेलर में क्या है खास!

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मच अवेटेड फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज किया जा चुका है। फिल्म लगातार विवादों में फंसी हुई थी। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट दिए जाने को लेकर लगातार पेंच फंस रहा था, जिस कारण फिल्म की रिलीजिंग पर संशय बरक़रार था। लेकिन अब सेंसर की तरफ से फिल्म ‘ओएमजी 2’ को A सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को खुद अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है- ‘शुरू करो स्वागत की तैयारी, ११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी।’ तो चलिए आपको बताते है फिल्म के ट्रेलर में क्या है खास!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर धमाकेदार है। फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है भगवान शिव की आवाज से जहां वो नंदी से कहते सुनाई देते हैं कि ‘नंदी मेरे भक्त पर बहुत बड़ी विपदा आई है, मेरे शिवगण में से किसी ऐसे को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सके।’ इसके बाद अगला ही सीन कोर्ट रूम का होता है, जहां कांतिशरण मुद्गल बने पंकज त्रिपाठी को अदालत में हाजिर होने के लिए बुलाया जा रहा होता है। जहां दिखाया गया है कि पंकज उस केस के लिए कोर्ट में मौजूद हैं, जिसके आरोपी भी वही हैं और फरियादी भी वही।

फिल्म के ट्रेलर से साफ़ पता चल रहा है कि कांतिशरण मुद्गल बने पंकज त्रिपाठी जो कि शिव के बहुत बड़े भक्त हैं, वो अपने बेटे विवेक को लेकर बहुत बड़ी मुसीबत में हैं। अपने बेटे को इससे निकालने की जद्दोजहद में उनका साथ देने आते हैं स्वयं शिवगण अवतार में अक्षय कुमार।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

पंकज और अक्षय की जुगलबंदी कमाल दिख रही है। तो वहीं स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल बने अरुण गोविल को देखना काफी दिलचस्प है। फिल्म में यामी गौतम वकील का किरदार निभा रही हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।