newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

School of Lies trailer: सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है स्कूल ऑफ लाय का ट्रेलर, सच्ची कहानी पर आधारित सीरीज देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

School of Lies trailer: फिल्म को लेकर निम्रत कौर का कहना है कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास रही क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बच्चों की जटिलताओं को करीब से देखा और उन्हें सुलझाने की कोशिश की

नई दिल्ली। ओटीटी पर हर वक्त कुछ न कुछ नया आता ही रहता है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहता है। आज ओटीटी पर नई सीरीज ने दस्तक दे दी है, जिसमें सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री तीनों ही देखने को मिलेगी। इस सीरीज का नाम है स्कूल ऑफ लाय। स्कूल ऑफ लाय का ट्रेलर हॉटस्टार पर दस्तक दे चुका है और इस सीरीज के सारे एपिसोड 2 जून को रिलीज  होंगे। ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। हर कोई ट्रेलर की तारीफ कर रहा हैं। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

school of lie1

सच्ची घटना पर आधारित है सीरीज

स्कूल ऑफ लाय सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें एक बच्चा स्कूल से गायब हो जाता है। स्कूल के बच्चे भी उस बच्चे के खिलाफ अजीबोगरीब बातें ही बोलते हैं। केस को सुलझाने के लिए निम्रत कौर आती हैं, जो बच्चों से बात करने में एक्सपर्ट होती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)


वो बच्चों से बात करके मिसिंग बच्चों को ढूंढने की कोशिश करती है, हालांकि ये साफ हो जाती है कि स्कूल में कुछ तो गलत हो रहा है, जिसका शिकार वो बच्चा हुआ है। फिल्म में बतौर लीड निम्रत कौर, आमिर बशीर, गीतिका विद्या ओहल्यान, सोनाली कुलकर्णी और जितेंद्र जोशी जैसे कलाकार शामिल हैं।

निम्रत कौर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

फिल्म को लेकर निम्रत कौर का कहना है कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास रही क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बच्चों की जटिलताओं को करीब से देखा और उन्हें सुलझाने की कोशिश की। बच्चे हर पल, हर वक्त नई बात और नया पक्ष रखते हैं। वहीं फिल्म के निर्माता और निर्देशक अविनाश अरुण भवरे का कहना है कि ये फिल्म बच्चों के अकेलेपन, डिप्रेशन और दमन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाती है। बच्चा बोर्डिंग स्कूल में किन समस्याओं से गुजरता है, उन समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गई है।