newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

72 Hoorain Trailer: ’72 हूरें’ फिल्म के ट्रेलर पर मचा बवाल, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया साफ इंकार, मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

72 Hoorain Trailer: फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को 28 जून को रिलीज किया जाना था। फिल्म का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते चुके पूरन सिंह चौहान ने किया है। ये फिल्म 7 जुलाई क रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित हैं। फिल्म आतंकवाद की दुनिया की काली सच्चाई को दर्शाती है।

नई दिल्ली। मोस्ट अवेटेड फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। CBFC के इस फैसले से हर कोई हैरान है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा माजरा?

’72 हूरें’ पर छिड़ी बहस

केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट जारी करने से मना कर दिया है। CBFC के इस फैसले से हर कोई हैरान है। क्योंकि बोर्ड ने पहले इस फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया था पर फिर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से साफ़ मना कर दिया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स काफी गुस्से में हैं और उनका कहना है कि वो इस मामले में अब वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करेंगे।

गुस्से में हैं अशोक पंडित

CBFC के इस फैसले से अशोक पंडित काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा- ‘बोर्ड में बैठे ये लोग है कौन? ये मामला बहुत ही गंभीर है। सरकार ने जिस तरह से फिल्म को नेशनल अवार्ड दिया है। जिस फिल्म की इतनी तारीफ़ हुई। CBFC ने उस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया। ट्रेलर में वही चीज़ दिखाई गई है जो एक्चुअल फिल्म में है। ऐसे में बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट न देकर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

इसलिए हम फिल्म के मेकर्स, CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी से सवाल करना चाहेंगे कि आखिर कौन लोग हैं सेंसर बोर्ड के ऐसे जिन्होंने मिलकर ये फैसला लिया है। बोर्ड का इतना बड़ा मजाक तो नहीं उड़ सकता न। मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से निवेदन करना चाहता हूं कि वो इसकी जांच करें। आखिर ऐसा क्या कारण है जो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है। सेंसर बोर्ड को बदनाम करने वाले ये लोग कौन है। मुझे आशा है कि हमें इंसाफ जरूर मिलेगा।

फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को 28 जून को रिलीज किया जाना था। फिल्म का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते चुके पूरन सिंह चौहान ने किया है। ये फिल्म 7 जुलाई क रिलीज होगी।

फिल्म के निर्माता गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित हैं। फिल्म आतंकवाद की दुनिया की काली सच्चाई को दर्शाती है।