newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अरुणा ईरानी और महमूद की शादी का सच!

अरूणा ईरानी साठ और सत्तर के दशक की जानी-मानी Supporting Actress और डांसर थी। बाद में उन्होंने कई फिल्मों में मां को रोल भी किया और कई टीवी शोज़ भी प्रोड्यूस किए।

आपने Koffee With Karan पर Nepo Babies को अपने Relationship और प्रेम प्रसंग के बारे में बात करते तो ज़रूर सुना होगा। ज्यादातर Nepo Babies ऐसे हैं जो अपनी Love life को खुद मिर्च-मसाला डाल कर पेश करते हैं। Instagram पर भी उनकी लव लाइफ का दिखावा उनके Followers बढ़ाने का ज़रिया होता है।
लेकिन पुराने Bollywood Actors अपनी लव लाइफ को बेहद Private रखते थे। उनकी कहानियां लोगों के सामने सालों बाद आती थी। ऐसी ही एक प्रेम कहानी है अरूणा इरानी और महमूद की।

अरुणा ईरानी ने महमूद से रचाई थी शादी!
अरूणा ईरानी साठ और सत्तर के दशक की जानी-मानी Supporting Actress और डांसर थी। बाद में उन्होंने कई फिल्मों में मां को रोल भी किया और कई टीवी शोज़ भी प्रोड्यूस किए।
अरूणा ईरानी जब अपने करियर के शिखर पर थीं तब बॉलीवुड में उनके लिए विशेष रूप से डांस वाले गाने लिखे जाते थे । कारवां, बॉबी और फ़र्ज़ जैसी फ़िल्मों में उनके डांस वाले गाने इतने हिट हुए कि वो हेलेन को टक्कर देने लगी। लेकिन साथ ही उनकी प्रेम कहानियों के चर्चे भी Bollywood के गॉसिप गलियारों में आम हो गई। अरूणा ईरानी का नाम महमूद के साथ जुड़ा, जिसकी वजह से उनके करियर को गहरा झटका लगा । हाल ही में एक Youtube Channel को दिए इंटरव्यू में अरूणा ईरानी ने बताया कि उनकी “Bombay To Goa” फिल्म के बाद इंडस्ट्री में आग की तरह ये ख़बर फैल गई थी कि अरूणा ईरानी ने महमूद से शादी कर ली है। इसकी वजह से Producers ने उन्हें काम देना बंद कर दिया। पूरी इंडस्ट्री के साथ उनका कनेक्शन टूट गया। जैसे-तैसे उन्हें एक गुजराती फ़िल्म में काम करने का मौक़ा मिला। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे फिर से काम मिलने लगा।
लेकिन इसके बाद भी महमूद और उनके अफेयर की ख़बरें इंडस्ट्री में तैरती रहती थीं। महमूद की पत्नी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई जिसकी वजह से महमूद से अरुणा ईरानी के साथ फ़िल्मों में काम करना बंद कर दिया।
तो क्या महमूद के साथ उनके अफ़ेयर की ख़बरें सच थी? इसपर अरुणा ईरानी ने बताया कि “हम दोनों दोस्त से ज़्यादा थे”। समझने वाले एक तरह से समझ गए कि अरुणा ईरानी और महमूद के बीच प्यार के चर्चे सिर्फ़ इंडस्ट्री गॉसिप नहीं बल्कि सच थी।