नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होनें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना नाम बनाया, पहचान बनाई और अब शोज में मेन लीड में नजर आती हैं। जन्नत जुबैर रहमानी हो या अवनीत कौर, अशनूर कौर हो या अनुष्का सेन, ये सभी एक्ट्रेस लगभग सेम एज ग्रुप की हैं और सबने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की है। लेकिन ये सभी एक्ट्रेसेस फ़िलहाल टीवी से दूर हैं लेकिन इनमें एक और नाम ऐसा जो लगातार टीवी में एक्टिव हैं और कई सारे शोज में प्रोमिनेंट रोल्स अदा कर चुकी हैं, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रीम समीर शेख (Reem Shaikh) हैं, जो अब एक बार फिर से छोटे पर्दे पर इस शो के जरिए दस्तक देने वाली हैं।
View this post on Instagram
रीम समीर शेख (Reem Shaikh) जल्द ही Sony LIV के शो ”राय सिंघानी वर्सेज राय सिंघानी” में मेन लीड निभाती नजर आएंगी। बता दें कि ”राय सिंघानी वर्सेज राय सिंघानी” में रीम (Reem Shaikh) अंकिता पांडे नाम की एक लॉ इंटर्न की भूमिका निभाती नजर आएंगी। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जेनिफर विंगेट और करण वाही जैसे मंझे हुए कलाकार इस शो में रीम (Reem Shaikh) के को-स्टार के तौर पर नजर आएंगे। ऐसे में ये कोर्ट रूम ड्रामा वाकई बेहद दिलचस्प होने वाला है।
View this post on Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि रीम समीर शेख (Reem Shaikh) महज 21 साल की हैं। रीम (Reem Shaikh) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बीते सालों में रीम (Reem Shaikh) ने चाइल्ड आर्टिस्ट से सीधा टीवी की बहु के रूप में अपना गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया। रीम (Reem Shaikh) टीवी के कई पॉपुलर शोज जैसे ”तुझसे है राबता”, ”फ़ना- इश्क़ में” और ”तेरे इश्क़ में घायल” में मुख्य नायिका के तौर पर नजर आ चुकी हैं। ऐसे में रीम (Reem Shaikh) को एक लॉ इंटर्न के रूप में देखने के लिए उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।