नई दिल्ली। भूल-भूलैया- 2 के बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है। दोनों स्टार्स की मचऑवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। आते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस दिल खोलकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म आशिकी-2 से प्रेरित है, जिसमें प्यार और विरह दोनों के रस को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है।
क्या है ट्रेलर में खास
ट्रेलर में कार्तिक एक मीडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जबकि कियारा रॉयल फैमिली से आती हैं। कार्तिक का नाम सत्यप्रेम है, जबकि कियारा का नाम कथा। शुरुआत में से ही कार्तिक कियारा को पटाने की कोशिश करते हैं और दोनों के बीच प्यार और शादी दोनों ही होता है। हालांकि कुछ ऐसा होता है कि एक मोड़ पर दोनों अलग हो जाते हैं। अब वो सस्पेंस तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस बात की गारंटी है कि आपको फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ प्यार और दर्द का मिक्स कॉकटेल देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू लेने की गारंटी देती है।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी है हिट
आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज हो चुके हैं। आज सुबह से ही ट्विटर पर सत्यप्रेम की कथा ट्रेंड कर रही हैं। फैंस सुबह से ही ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कियारा और कार्तिक को फिल्म भूल-भूलैया-2 में देखा गया था। जोकि बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना होगा कि दोनों की इस फिल्म को फैंस कितना प्यार देते हैं।