newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Javed Akhtar: फिर बढ़ी जावेद अख्तर और कंगना रनौत की जंग, अब गीतकार को कोर्ट ने भेजा समन, होना होगा पेश

Javed Akhtar: कंगना ने जावेद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने घर बुलाकर उन्हें अपमानित किया था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जावेद चाहते थे कि उनका और ऋतिक वाला मैटर जल्द से जल्द निपट जाए। एक्ट्रेस ने बताया कि जावेद ने उन्हें मुद्दे को दबाने और इसपर बात नहीं करने की धमकी दी।

नई दिल्ली। बेबाक बॉलीवुड एक्ट्रेस और गीतकार जावेद अख्तर की कानूनी जंग के बारे में सभी जानते हैं। अब मामले में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। गीतकार को कोर्ट में 5 अगस्त को पेश होना है। कोर्ट ने माना है कि मामले पर केस बनता है। ऐसे में गीतकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि कंगना ने मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत में जावेद अख्तर के खिलाफ आपराधिक धमकी और बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए मामला दायर किया था।


5 अगस्त को कोर्ट में होना होगा पेश

कंगना के वकील ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोर्ट ने माना कि आपराधिक धमकी और बेइज्जती अपराध की श्रेणी में आते हैं और ऐसे मामले में केस बनता है। जावेद पर 509 (महिला की गरिमा का अपमान) और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस बना है और उसी के लिए कोर्ट ने गीतकार को तलब किया है। गीतकार को 5 अगस्त को मुंबई के कोर्ट में पेश होना होगा।

kangana- jawed

क्या है पूरा मामला।

कंगना ने जावेद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने घर बुलाकर उन्हें अपमानित किया था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जावेद चाहते थे कि उनका और ऋतिक वाला मैटर जल्द से जल्द निपट जाए। एक्ट्रेस ने बताया कि जावेद ने उन्हें मुद्दे को दबाने और इसपर बात नहीं करने की धमकी दी। वो नहीं चाहते थे कि मैं मीडिया के सामने बात करूं..। हालांकि बाद में खुद उन्होंने ही मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। बता दें कि जावेद ने कंगना पर इल्जाम लगाया कि वो उनका नाम लेकर मामले को बड़ा करना चाहती है,जबकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। वो सिर्फ नाम खराब करने की कोशिश कर रही हैं। जिसके बाद कंगना ने गीतकार पर मामला दर्ज करवाया।