newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17 Finale: बिग-बॉस 17 के विजेता को मिलेगी इतनी प्राइज मनी! जानिए कब और कहां देखें Live शो?

Bigg Boss 17 Grand Finale, Prize Money: बता दें कि इस बार बिग बॉस के विजेता को 30 से 40 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। हालांकि प्राइज मनी के बारे में मेकर्स की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा बिग-बॉस 17 के विनर को एक चमचमाती कार और शो की ट्रॉफी दी जाएगी।

नई दिल्ली। आखिकार 105 दिनों के बाद रविवार 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का विनर मिल जाएगा। आज फैंस को पता लग जाएगा कि इस बार ट्रॉफी किसको मिलने जा रही है। रविवार को टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हैं। सलमान खान इस सीजन को आखिरी बार होस्ट करते हुए दिखेंगे। ग्रैंड फिनाले में दबंग खान अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 6 घंटे चलेगा। लेकिन क्या आप जानते है कि इस बार विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी? साथ ही ग्रैंड फिनाले कब, कहां कितने बजे देख सकते है?

जानिए कितनी होगी प्राइज मनी?

बता दें कि इस बार बिग बॉस के विजेता को 30 से 40 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। हालांकि प्राइज मनी के बारे में मेकर्स की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा बिग-बॉस 17 के विनर को एक चमचमाती कार और शो की ट्रॉफी दी जाएगी।

कब और कहां देखें Live शो?

बिग बॉस 17 को फैंस कलर्स टीवी पर आज शाम 6 बजे से लगातार 12 बजे तक देख सकते हैं। इसके अलावा फैंस Jio सिनेमा एप पर लाइव प्रसारण अपने मोबाइल और लेपटॉप पर देख पाएंगे। बता दें कि पहली बार शो को 6 घंटे तक दिखाया जाएगा। यानी 6 घंटे तक लोग एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेंगे।

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स-

बता दें कि बिग बॉस 17 में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें टीवी एक्टर अंकिता लोखड़े, अरुण महाशेट्टी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हैं। इन्हीं पांच में से किसी एक के हाथ आज इस सीजन की ट्रॉफी हाथ आएगी। जिसका पता कुछ ही घंटे में लग जाएगा।