नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई आम्रपाली की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली दुबे की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 4.9 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज आम्रपाली दुबे की एक नयी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसे आप फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे। तो चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे की नई फिल्म:
भोपजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे की नई फिल्म ”’कभी ख़ुशी कभी गम” का वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। आज यानी कि 25 जुलाई को शाम 7 बजे आम्रपाली की नई फिल्म का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होगा। यानी कि आप इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख पाएंगे। आम्रपाली की ये फिल्म Captain Watch Hits के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी।
आम्रपाली दुबे ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ”सिनेमाघरों में और टेलीविज़न पर धूम मचाने के बाद अब आपकी पसंदीदा फ़िल्म ”कभी खुशी कभी गम” यूट्यूब पर धूम मचाने आ रही है। देखिये वर्ल्ड Youtube प्रीमियर में |कभी खुशी कभी गम| प्रदीप पांडे, चिंटू, आम्रपाली दुबे, संचिता बनर्जी और कुणाल सिंह | फुल मूवी रिलीजिंग | 25 जुलाई गुरुवार शाम 7:00 बजे | सिर्फ Captain Watch Hits Youtube चैनल पर”
View this post on Instagram
बता दें कि आम्रपाली दुबे की फिल्म ”कभी ख़ुशी कभी गम” के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। जबकि फिल्म का निर्माण निशांत उज्जवल ने किया है। बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों और टीवी पर पहले ही धूम मचा चुकी है। अब ये फिल्म यूट्यूब पर धूम मचाने को तैयार है।