
नई दिल्ली। हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के लटके-झटकों का कोई जवाब नहीं है। सपना की हर अदा फैंस को दीवाना बना देती हैं। उनका जबरदस्त डांस और गाने किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देते हैं। साल 2022 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और ऐसे में आज हम सपना के उन सुपरहिट गानों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने साल 2022 को रंगीन कर दिया। वैसे इस साल सपना के कई गाने रिलीज हुए हैं लेकिन हम आज केवल सुपरहिट गानों के बारे में ही बात करेंगे।
पानी छलके– ये गाना साल 2022 का सबसे ज्यादा सुने जाने वाला सॉन्ग है। हर शादी और फंक्शन में इस गाने को जरूर बजाया गया है। सोशल मीडिया पर भी इस गाने पर लाखों रील बनाई गई हैं।
लपेटे– सपना का गाना लपेटे भी इस साल सुपरहिट रहा। इस गाने में सपना ने धमाकेदार डांस मूव्स किए थे। स्टेज शोज के मामले भी फैंस ज्यादातर इसी गाने पर डांस करने की फरमाइश करते थे।
बैरन– सपना चौधरी का गाना बैरन अभी हाल ही में दो महीने पहले रिलीज हुआ है लेकिन इसका क्रेज फैंस में सबसे ज्यादा देखने को मिला है। ये गाना शादी एंथम बच चुका है।
कामिनी– कामिनी गाने में सपना ने अपनी लाजवाब नखरे और अदाएं दिखाई हैं। इस गाने पर अभी तक 6 साल से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा हिचकी, मटक-मटक और नशीले नैन सॉन्ग भी इसी साल रिलीज हुआ है।
फैंस ने सपना के हर गाने को सिर आंखों पर रखा है। आज सपना ने पूरे देश में अपने डांस के बलबूते पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की थी और एक बच्चे को भी जन्म दिया।