newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Year Ender 2023: साल 2023 रहा शाहरुख खान का साल, किंग खान ने 4 साल बाद थिएटर्स में वापसी कर दी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में

Year Ender 2023: सनी देओल ने ग़दर से पावरपैक्ड वापसी की, वहीं एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी लेकर आई। मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इस साल अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से निर्देशन की दुनिया में सात साल बाद वापसी की और उनकी ये फिल्म सुपरहिट भी रही। लेकिन इन सबमें एक सुपरस्टार ऐसे हैं जिन्होंने इस साल पर पूरी तरह से राज किया है। जी हां, ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हैं।

नई दिल्ली। 2023 का ये साल अब अपनी अंत की ओर है। हम जल्द ही साल 2024 में प्रवेश करने वाले हैं। 2023 का साल फिल्मों और एक्टर्स दोनों के लिए बेहतरीन रहा। जहां सनी देओल ने ग़दर से पावरपैक्ड वापसी की, वहीं एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी लेकर आई। मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इस साल अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से निर्देशन की दुनिया में सात साल बाद वापसी की और उनकी ये फिल्म सुपरहिट भी रही। लेकिन इन सबमें एक सुपरस्टार ऐसे हैं जिन्होंने इस साल पर पूरी तरह से राज किया है। जी हां, ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हैं। 2023 का साल पूरी तरह से शाहरुख खान का साल रहा है। आइये जानते हैं कैसे?

पठान

इस साल की शुरुआत में ही किंग खान ने चार सालों बाद ‘पठान’ के जरिये थिएटर्स में वापसी की। शाहरुख़ खान ने साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ की असफलता के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया था और 4 साल के इंतजार के बाद SRK ने ‘पठान’ के जरिए अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया। इस फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था। यश राज बैनर के स्पाई यूनिवर्स तले बनी इस फिल्म से शाहरुख खान ने न सिर्फ धमाकेदार वापसी की बल्कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर भी उभरी। ‘पठान’ के हिंदी वर्जन ने देशभर में 502.35 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1020 करोड़ रुपये की कमाई की।

जवान

‘पठान’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद शाहरुख़ खान एक बार फिर इस साल अपनी दूसरी फिल्म ‘जवान’ लेकर आए। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख़ खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया था, जिसका निर्देशन साउथ के डायरेक्टर एटली ने किया था। फिल्म में साउथ की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा शाहरुख़ के अपोजिट थीं। जबकि सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, प्रिया मणि और रिद्धि डोगरा ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का फिल्म में कैमियो भी था। पिछले कुछ सालों में देश में घटित कुछ असली घटनाओं को पिरोकर इस फिल्म में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था। 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला। टिकट खिड़कियां एक बार फिर लोगों से खचाखच भरी नजर आई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर नोटों का अंबार खड़ा किया। ‘जवान’ के हिंदी वर्जन ने देशभर में 600 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड ग्रॉस ये आंकड़ा 1052 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया।

डंकी

‘पठान’ और ‘जवान’ से बैक टू बैक हजार करोड़ की फ़िल्में देने वाले, लाखों दिलों की धड़कन सुपरस्टार शाहरुख़ खान एक बार फिर साल के अंत में धमाका करने जा रहे हैं। एक्टर की मच अवेटेड फिल्म डंकी साल के अंत में 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर अभी से दर्शकों में गजब का एक्साइटमेंट देखा जा रहा है, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने इस फिल्म से इस बार हजार करोड़ की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि एक्टर फिल्म की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आये हैं। शाहरुख पठान और जवान की रिलीज से पहले भी माता वैष्णो के दरबार में गए थे।