Connect with us

मनोरंजन

Bigg Boss 16: बिग बॉस हाउस में दोस्ती में आई दरार, टीना के ‘गंवार और जाहिल’ कहने पर भड़के निमृत और शिव

Bigg Boss 16: हाल ही में बिग बॉस में पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली, जिसके बाद घर वालो को कहा गया कि आप अपनी प्राइज मनी से घटी 25 लाख रुपये पा सकते है। जिसमें उन्हें एक टास्क दिया गया और उन्हें परफॉर्म करना था।

Published

नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में आए दिन कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिलता रहता है। हर दिन घर वालो में किसी ना किसी चीज को लेकर बहस चलती ही रहती है। ऐसे में बिग बॉस के घर में गोल्डन गाइज के एंट्री लेते ही घर पर खूब धमाका देखने को मिला जिसमें घर वाले एक दूसरे से लड़ते झगड़ते दिखे। हाल ही में बिग बॉस में पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिली, जिसके बाद घर वालो को कहा गया कि आप अपनी प्राइज मनी से घटी 25 लाख रुपये पा सकते है। जिसमें उन्हें एक टास्क दिया गया और उन्हें परफॉर्म करना था। ऐसे में शालीन निमृत और टीना में बड़ी बहस होती दिखाई दी। आइए जानते हैं पूरा मामला-

टीना और निमृत में हुई बहस

1 दिसंबर के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है, जिसमें टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया के कमरे में आती है और उनसे कहती है कि दो लोगों ने खाना खाने के बाद बर्तनों में ही छोड़ दिया है और वह ऐसे में बर्तन साफ नहीं करेगी और ना प्रियंका साफ करेगी। इसके बाद टीना कमरे से निकलती हुई कहती है कि जेठानी की तरह बैठ के पूछ रही है क्यों क्या हुआ।

टीना से शिव भी भिड़े

टीना आगे कहती है कि दो लोग गंवारों की तरह खाकर बर्तन में छोड़ देते हैं। वह ऐसे बर्तन बिल्कुल साफ नहीं करेंगी। इस बात पर दोनों के बीच काफी बहस छिड़ जाती है। दोनों में खूब जमकर लड़ाई होती है। इस बीच शिव भी बीच में आते है और शालीन से कहते है कि उनके कमरे में आकर किसी ने बोला कि कौन बदतमीज और जाहिल लोग हैं, जब उन्होंने थाली वैसे रखी थी। इस पर टीना उनसे कहती है मैंने उनसे कहा ही नहीं इसका मतलब आप ही जाहिल और गंवार लोग हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement