नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इनदिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां सीरियल के हालिया ट्रैक में अरमान ने अभीरा को नौकरी से निकाल दिया है क्योंकि वो उसे रोज-रोज तकलीफ में नहीं देख सकता है। इतना ही नहीं अरमान अभीरा के रिजॉर्ट के लिए 50,000 रूपये भी भेजता है, जिसका पता चलते ही अभीरा अरमान से सवाल करती है। जिसपर अरमान के दिल की बात जुबां तक आते-आते रह जाती है और वो अभीरा से कहता है कि वो अभीरा के एहसानों तले दबा हुआ है। इसके बाद अभीरा अरमान को उससे दूर रहने और उसकी मदद न करने की बात कह कर चली जाती है। अब आपको बता दे कि सीरियल में जल्द ही जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
View this post on Instagram
दादीसा और अरमान आमने-सामने:
”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अब आप देखेंगे कि अभीरा के जाने के बाद रूही अरमान को उसकी स्पेशल जगह पर ले जाती है, जहां अरमान के लिए रूही ने डिनर प्लान किया है। लेकिन अरमान अभीरा के ख्यालों में है और इसी चक्कर में वो पूरी की पूरी शैम्पेन की बोतल गटक जाता है। अब इसके बाद आप देखेंगे कि अरमान नशे में सीधा दादीसा के पास पहुंच जाएगा।
View this post on Instagram
जहां अरमान दादीसा से सवाल करेगा कि उन्होंने अभीरा के साथ ऐसा क्यों किया… क्यों उन्होंने अभीरा को ब्लैकमेल किया शादी तोड़ने के लिए…इतना ही नहीं अरमान तो दादीसा के सामने ये भी कुबूल कर लेगा कि वो अभीरा से कितना प्यार करता है। जिसे सुनकर अब दादीसा के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है।
अब सीरियल में आगे अरमान रूही से भी कह देगा कि वो रूही से शादी नहीं कर सकता क्योंकि वो अभीरा से प्यार करता है। उधर दूसरी तरफ अभीरा उदयपुर छोड़ कर वापस मसूरी जा रही है। अब क्या अरमान अभीरा को रोक पाएगा? उससे भी बड़ी बात इस सब पर दादीसा कैसे रिएक्ट करेंगी? सवाल बहुत सारे हैं, जिनका जवाब सीरियल के आने वाले एपिसोड में ही मिलेगा।