
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी एक्ट्रेसेस की बात होती है तो अक्षरा सिंह का नाम पहले आता है क्योंकि उनके गाने, फिल्में और सोशल मीडिया तक फैंस के बीच पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में फोक भारत नाम के शो का जज बनाया गया है और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी फैंस को दी है लेकिन अब इतने काम के बीच भी अक्षरा ने खुद के लिए समय निकाल लिया है और जिम में जाकर खूब पसीना बहाया है। एक्ट्रेस मे लेटेस्ट पोस्ट करके जिम की फोटो की जिमस्लिप शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
View this post on Instagram
जिम में पसीना बहाती अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और जिम की फोटोज शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस ओवर साइज टी शर्ट और जैगिंग में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप भी लगा रखी है। जिम में भी अक्षरा सिंह पूरा ध्यान पोज देने पर लगा रही हैं और स्टाइलिश पोज से फैंस का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आज पसीना बहाओ और कल शाइन करो। वैसे अक्षरा कम ही जिम पोस्ट शेयर करती हैं लेकिन जिम लुक में कमाल लगती हैं।
View this post on Instagram
लाइव शो में दिखाया दम
फैंस भी एक्ट्रेस के जिम लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-सबसे हिम्मत वाली हमारी अक्षरा जी..हॉट लग रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- साड़ी हो या जिम वियर,.हर लुक में बहुत बेहद प्यारी लगती हैं। एक अन्य ने लिखा- जिम में पसीना बहाने के बाद तो आपका चेहरा कमल की तरह खिल रहा है..नजर न लगे किसी को। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह ने प्रयागराज ने मनोज तिवारी के साथ हाल ही में लाइव शो किया है,जिसमें दोनों मेगा स्टार्स ने स्टेज पर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश कर दिया। लाइव शो की वीडियो भी वायरल हो रही हैं।