
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बाबूजी जी वापस आते है और बताते हैं कि वो रास्ता भटक गए थे। बाबूजी कहते है कि जितना अनुज ने मेरे लिए किया, उतना वनराज ने भी नहीं किया लेकिन तुम लोगों ने उसपर झूठे इल्जाम लगाए। इससे अच्छा मैं घर वापस ही नहीं आता। आज के एपिसोड में बाबूजी अनुपमा को बदलने के लिए कहते हैं और बाकी सभी के लिए भी बड़ा फैसला लेते हैं।
टूट गया शाह परिवार
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बाबूजी कहते हैं कि इस घर के लोगों को तो ब्रह्मा तक नहीं संभाल सकते, अनुपमा तुम कैसे संभालोगी और लीला पर वैज्ञानिकों को रिसर्च करनी चाहिए कि कोई ऐसा कैसे हो सकता है जिसके बाद बाबूजी के सामने अनुज टूट जाता है और कहता है कि मुझसे अब नहीं सहा जाएगा। वो अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लेकिन अब इस घर की परेशानियों से थक गया हूं और अब मुझे इस परिवार की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। अनुज अनुपमा से भी बदलने के लिए कहता है और अपने परिवार पर फोकस करने के लिए कहता है। अनुज कहता है कि तुम कंधा मत बनो, लोग कंधा बनाएंगे। अनुज सबके सामने हाथ जोड़कर अनुपमा से कहता है कि प्लीज अपने परिवार पर ध्यान दो।
एक हुए पाखी और अधिक
जिसके बाद सभी लोग अपने घर चले जाते हैं। वनराज दिल्ली की नौकरी छोड़ने का फैसला लेता है और ये फैसला काव्या को पसंद नहीं आता है। अब काव्या भी अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है। उधर अनुज अनुपमा से बात करना बंद कर देता। अनुपमा परेशान है कि अब कैसे आने वाले साल की कोरी किताब के पन्नों पर खुशियां भरी जाए।