newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 October Written Update: विद्या के लिए अभीरा की बर्थडे प्लानिंग में हो गई बड़ी गड़बड़, पार्टी में लगने वाला उसपर बड़ा इल्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 October Written Update: विद्या की नारजगी ने अरमान को अभीरा से दूर कर दिया है। उधर अभीरा की रूही के साथ अब बॉन्डिंग पहले से काफी बेहतर हो गई है। रूही और रोहित का रिश्ता भी अब आगे बढ़ चुका है जिसका रिजल्ट भी सीरियल में आपको जल्द देखने को मिलेगा। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता कहलाता है” में अरमान और अभीरा की जिंदगी शादी के बाद एक फेरिटेल लव स्टोरी से एक नाईटमेयर में बदल गई है। विद्या की नारजगी ने अरमान को अभीरा से दूर कर दिया है। उधर अभीरा की रूही के साथ अब बॉन्डिंग पहले से काफी बेहतर हो गई है। रूही और रोहित का रिश्ता भी अब आगे बढ़ चुका है जिसका रिजल्ट भी सीरियल में आपको जल्द देखने को मिलेगा। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

आज ये रिश्ता… में आप देखेंगे कि विद्या रोहित और रूही के बालों की चंपी कर रही है जिसे देख अरमान और अभीरा बेहद बुरा महसूस करते हैं और अरमान अपने कमरे में चला जाता है। जिसके बाद अभीरा अरमान को चंपी करने के लिए बिठाती है लेकिन अरमान को अपनी मां की नाराजगी याद आती है और वो उठकर चला जाता है। इसके बाद किचन में रूही अभीरा को परेशान देख उससे सवाल करती है और कहती है कि अगर तुम मुझे नहीं बताना चाहती तो मत बताओ लेकिन किसी से तो बताओ।

इसके बाद अभीरा रूही को थैंक्यू कहती है। तीन महीने में रूही और अभीरा की बॉन्डिंग काफी बेहतर हो गई है हालांकि अभीरा की उदासी और अरमान के रवैये से घरवालों को पता है कि अभीरा और अरमान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अब आज ऑफिस में अरमान अपना सारा गुस्सा एक एसोसिएट पर उतार देता है। अभीरा उसे रोकने आती है तो सबके सामने अरमान उसपर भी चिल्ला देता है और कहता है कि यहां तुम अच्छी वकील बनो अच्छी बीवी नहीं। इसके बाद अभीरा रोते हुए वहां से चली जाती है कि तभी उसे मनीष मिलते हैं। मनीष से अभीरा अपनी सारी तकलीफें बयां करती है और कहती है कि वो तीन महीने से कोशिश कर रही हैं लेकिन कुछ सही नहीं हो रहा है। अब वो हार चुकी है और रोने लगती है।

इसपर मनीष अभीरा को समझाते हैं और उसे हौसला देते हैं कि तू तो अक्षरा की बेटी है, इतनी जल्दी हार नहीं मान सकती है। अरमान अभी गिल्ट में है। उसने पहले तेरा साथ दिया था अब ये तेरे साथ देने का समय है। आगे आप देखेंगे कि रोहित और रूही अभीरा को बताते हैं कि विद्या का जन्मदिन आने वाला है तो पार्टी की सारी तैयारी अभीरा करे। साथ में रोहित अभीरा को ये भी बताता है कि ये अच्छा मौका है, भैया और मां के बीच सबकुछ ठीक करने का… क्योंकि मां भैया के बिना केक नहीं काटती हैं।

अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में विद्या का जन्मदिन आने वाला है जहां विद्या के लिए अभीरा सरप्राइज प्लान करेगी लेकिन यहां अभीरा से एक गलती होने वाली है। दरअसल, विद्या को अखरोट से एलर्जी है और अभीरा गलती से केक में अखरोट डाल देगी वहीं दूसरी तरफ अपकमिंग ट्रैक में रूही भी प्रेग्नेंट होने वाली है।