नई दिल्ली। बॉलीवुड के “एनिमल” यानी की रणबीर कपूर ने (Ranbir Kapoor) साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘सांवरिया’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और संजू, ये जवानी है दीवानी और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की बदौलत रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पिछले 16 सालों में अकूत संपत्ति बना ली है। आज रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक फ़िल्म का करोड़ों रुपया चार्ज करते हैं। रणबीर की टोटल नेट वर्थ की बात करें तो एक्टर का टोटल नेट वर्थ 345 करोड़ रुपये बताया जाता है। जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के मुंबई में दो घर, रियल इन्वेस्टमेंट और लग्जरी कार कलेक्शन शामिल है।
View this post on Instagram
एक फ़िल्म में काम करने के रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 30 से 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा एक्टर मूवी की कमाई में प्रॉफिट शेयर की भी डिमांड करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपनी हालिया रिलीज़ ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ में भी फ़ीस के अलावा प्रॉफिट शेयर किया था। बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पुणे बेस्ड कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशंस में भी 20 लाख रुपये इन्वेस्ट किए हैं। इसके अलावा म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी Saavn में भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के शेयर हैं।
View this post on Instagram
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का मुंबई में आलीशान घर है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। पाली हिल में स्थित रणबीर का आशियाना वास्तु हाउस 35 करोड़ रुपये का है। पुणे ट्रम्प टावर्स में भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक अपार्टमेंट है, जिसकी क़ीमत 13 करोड़ रुपये है।
इस सबके अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई होती है। एक्टर कई कंपनियों के ब्रैंड एम्बेसेडर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) किसी भी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टर लग्ज़री कारों के भी बेहद शौक़ीन है। रणबीर के कलेक्शन में मर्सिडीज़, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। अक्सर रणबीर अपनी अलग-अलग कारों की सवारी करते हुए नज़र आते हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम पिक्चर शुरू है। इस प्रोडक्शन हाउस को उन्होंने अनुराग बसु के साथ मिलकर शुरू किया था। इस बैनर के तले रणबीर ‘जग्गा जासूस’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।