Connect with us

मनोरंजन

Anupama 24 January 2023: कस्टडी को लेकर अनुज-अनुपमा और माया में होगी जंग तो उससे पहले ही किडनैप होगी छोटी

Anupama 24 January 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी के बीच पतंगबाजी का कॉम्पिटिशन होता है और सभी लोग पतंग उड़ाते है और डांस भी करते हैं। वनराज काव्या के साथ डांस करने के लिए मना कर देता है

Published

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु माया से मिलने की जिद करती है और कहती है कि पहले वो माया से मिलेगी और बाद में पतंग उड़ाएगी। जिसके बाद काव्या का सरप्राइज सामने आता है। वो एक परफ्यूम लॉन्च करती है और स्टेज पर ग्लैमरस पोज देती है। सभी लोग तालियां और सीटियां बजाते हैं लेकिन बा और वनराज मुंह बनाते हैं। हालांकि बाकी सभी लोग खुश होते हैं।

baa- vanraj

शो में माया की एंट्री

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी के बीच पतंगबाजी का कॉम्पिटिशन होता है और सभी लोग पतंग उड़ाते है और डांस भी करते हैं। वनराज काव्या के साथ डांस करने के लिए मना कर देता है, इसलिए वो मोहित के साथ डांस करने करने लगती है। दोनों को एक साथ डांस करता देख वनराज को अच्छा नहीं लगता है। जिसके बाद सभी की पतंग एक-एक करके कट जाती है, सिर्फ अनुपमा और माया की पतंग बचती है। माया अनुपमा की पतंग भी काट देती है। अनुपमा कहती है कि आज तक मेरी पतंग नहीं कटी है, ये किसने काटी। जिसके बाद छोटी अनु से मिलती है और फिर अनुज और अनुपमा से।

maya

कस्टडी के लिए लड़ेंगे अनुज और अनुपमा

माया बताती है कि वो छोटी की असली मां है और बहुत जल्द उसे लेने के लिए वापस आएगी। वो कहती है कि देवकी अपनी औलाद को वापस लेने के लिए जरूर आएगी। अनुज और अनुपमा सदमे में चले जाते हैं और कुछ बोल नहीं पाते हैं। अनुपमा को बा की दी हुई बद्दुआ याद आती है। वो परेशान होकर वहां से चली जाती है। वनराज और बा भी ये सुनकर परेशान हो जाते हैं। बा कहती है कि अनुपमा ने अपने सगे बच्चों को छोड़ा,इसलिए उसके साथ ऐसा हो रहा है। उधर छोटी अनु अभी भी माया-माया करती है और करते करते सो जाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement