नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 का ये खेल अब और भी मजेदार होता जा रहा है। सलमान खान के इस कंट्रोवर्सियल शो में हर रोज नए-नए हंगामें देखने को मिल रहे हैं। शो में पिछले दिनों आपने देखा कि सोशल मीडिया पर मोस्ट पॉपुलर और बॉलीवुड पार्टीज की जान ओरी बिग बॉस के घर में आये और उन्होंने घरवालों के साथ मिलकर पार्टी की। ओरी ने घरवालों के साथ मिलकर खूब धमाचौकड़ी मचाई। सलमान खान के साथ भी ओरी ने मजेदार बातचीत की। वहीं बिग बॉस ने भी उनका शानदार स्वागत किया। ओरी को बिग बॉस के घर में देखकर घरवाले समेत फैंस को लगा कि ओरी ने बीबी हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है लेकिन बाद में पिछले एपिसोड में अरबाज खान और सोहेल खान ने बताया कि ओरी घर में सिर्फ एक दिन के लिए कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करने के लिए दाखिल हुए थे और वो एपिसोड के अंत में ओरी को अपने साथ ले गए। अब आज के एपिसोड में होने वाला है नॉमिनेशन का टास्क, जिसको लेकर मचेगा घमासान तो आइए जानते हैं विस्तार में।
View this post on Instagram
बिग बॉस में आज होगा नॉमिनेशन टास्क
बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसे लेकर अब प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि विक्की ने कैसे नील को नॉमिनेट कर दिया तो वहीं नील ने भी नॉमिनेशन का बदला नॉमिनेशन से लेते हुए अंकिता और विक्की को नॉमिनेट कर दिया। इतना ही नहीं नील ने मुनव्वर और अभिषेक की दोस्ती पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इनकी दोस्ती ”फेक” लगती है।
Promo #BiggBoss17 Nominations Task, #AnkitaLokhande aur #NeilBhatt me hua bada jhagdha pic.twitter.com/tKwUM7j7VC
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 27, 2023
अंकिता ने नील को कहा डरपोक
नील ने जैसे ही अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट किया, अंकिता भड़क गईं। अंकिता ने कहा कि बीते हफ्ते उनका और नील का कोई पंगा नहीं हुआ फिर भी नील ने उन्हें नॉमिनेट किया और इस बात से अंकिता ने नील को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं अंकिता ने नील को ”डरपोक” और ”फट्टू” तक कह डाला। जवाब में नील भी अंकिता पर बरस पड़े। नील और अंकिता की जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद नील ने अंकिता को ”चल निकल” और ”खोखली” तक कह डाला।