नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मंजरी अभिमन्यु और आरोही की शादी का खुलासा सबके सामने करती हैं। ये खबर सुनकर अक्षरा का मुंह खुला रह जाता है तो अभिमन्यु भांप लेता है कि अक्षरा खुश नहीं है। वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि की गंभीर स्थिति को स्थिर करने के लिए उसका ऑपरेशन किया जा रहा है, जबकि निधि अनजाने में अंजलि को दिए गए दर्द पर रोती है।
जल्द होगी अभिमन्यु-आरोही की सगाई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी कहती है कि आरोही और अभिमन्यु ने शुरू से ही रूही की सारी जिम्मेदारी निभाई है और अब इस जिम्मेदारी को नाम देने का वक्त आ गया है। मिमी को ये बात रास नहीं आती है, वहीं कायरव हंगामा कर देता है। वो आरोही से कहता है कि इतना बड़ा फैसला बिना बताए कैसे ले सकती है। मंजरी कहती है कि जो बात करनी है आराम से कर सकते हैं। कायरव कहता है कि अभिमन्यु की वजह से मेरी दोनों बहनों की जिंदगी बर्बाद हो गई और मैं कुछ नहीं कर पाया लेकिन अब दोबारा नहीं। वो कहता है कि पहले अक्षरा ने शादी कर ली और वॉयस नोट भेज दिया और आज ये आरोही शादी कर रही है। इसी बीच मंजरी फट पड़ती है और कहती है कि हमें सब याद है, जिसने हमारी सारी खुशियां छीन ली, वो आज अपनी जिदंगी में आगे बढ़ गई है और मेरा बेटा अकेला है। आने वाले एपिसोड में आरोही और अभिमन्यु की सगाई होगी और अक्षरा उससे पहले वहां से निकलने की सोचेगी।
अब नताशा और पृथ्वी मिलकर रचेंगे षड्यंत्र
वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता और अर्जुन हनीमून के लिए निकल रहे हैं।काव्या भी उनके साथ जाना चाहती है लेकिन राखी और करीना उसे बाद में अपने साथ ले जाने का वादा करती हैं। उधर नताशा और रॉक्सी ऋषभ और समीर को चकमा देकर भाग गए हैं और वो घर आकर सारी बात महेश को बताते हैं। इसी बीच नताशा पृथ्वी से मिलती है और जानती है कि लुथरा परिवार में क्या हो रहा है। पृथ्वी नताशा को शर्लिन और ऋषभ के बीच हुई डील के बारे में भी बताता है और शर्लिन को एक बार फिर बेवकूफ बनाने की बात करता है। अब पृथ्वी और नताशा मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं।