newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BB OTT 2: नहीं होगा बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले, बढ़ाया जाएगा शो, अब लगेगा रोमांस का तड़का!

BB OTT 2: शो की जबरदस्त रेटिंग बताती है कि ये दर्शकों के बीच किस कदर फेमस हो रहा है। पहली बार बिग बॉस के ओटीटी सीजन को होस्ट कर रहे सलमान खान भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए खबर ये है कि शो को एक और एक्सटेंशन मिल सकता है।

नई दिल्ली। जून के महीने में शुरू हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का क्रेज दर्शकों के बीच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शो में आए हुए कंटेस्टेंट मिलकर लोगों को एंटरटेनमेंट का फुल मील परोस रहे हैं। शो की जबरदस्त रेटिंग बताती है कि ये दर्शकों के बीच किस कदर फेमस हो रहा है। पहली बार बिग बॉस के ओटीटी सीजन को होस्ट कर रहे सलमान खान भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए खबर ये है कि शो को एक और एक्सटेंशन मिल सकता है।

बता दें कि, Bigg Boss OTT 2 पहले बस 6 हफ़्तों के लिए ही होना था। लेकिन बाद में शो को दो हफ़्तों के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब खबर है कि बिग बॉस ओटीटी 2 को और 2 हफ़्तों के लिए बढ़ाया गया है। क्योंकि बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गया और इसका कारण इस बार शो में मौजूद सोशल मीडिया स्टार्स हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर में आगे कहा गया है कि शो को 2 हफ़्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है। जिसका पूरा क्रेडिट इस सीजन में घर के अंदर मौजूद सोशल मीडिया स्टार्स अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव को जाता है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस की क्रिएटिव टीम अब शो में नए ट्विस्ट लेकर आएगी। हैशटैग एल्विशा और हैशटैग अभिशा के फैंस इस बात के लिए जरूर ख़ुशी मना सकते हैं।

‘टिकट टू फिनाले’ में अविनाश-अभिषेक की लड़ाई

शो के नए एपिसोड जहां ‘टिकट टू फिनाले टास्क’ के लिए जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे की एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ंत हुई। तो वहीं अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। अभिषेक ने अविनाश को उनकी उम्र को लेकर कमेंट किया, जिसपर अविनाश गुस्सा हो गए। बाद में जद और अविनाश अपनी टीम की महिला खिलाड़ियों के साथ ‘नौकर’ जैसा व्यवहार करने के लिए अभिषेक और एल्विश की जमकर बुराई करते नजर आए।