
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा इस बारे में बहुत सोचती है। उसे बार-बार वनराज का दिया धोखा याद आता है। वो मन ही मन सोचती है कि वो किंजल को दूसरी अनुपमा नहीं बनने देगी। वो किंजल को सब कुछ बताने का फैसला लेती है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष किंजल से परिवार के सामने बेस्ट पति और बेस्ट पिता बनने का वादा करता है..ये झूठी बातें सुनकर अनुपमा का खून खौल उठता है।
अनुपमा खोलेगी पारितोष का काला सच
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष माहौल को नॉर्मल करने के लिए किंजल की तारीफ करता है और परिवार के सामने बेस्ट पति और बेस्ट पिता बनने की बात कहता है। ये झूठी बातें सुनकर अनुपमा का खून खौल उठता है। वो सबके सामने पारितोश पर चिल्लाती है। अनुपमा को चिल्ला देख सभी पूछते हैं कि क्या हुआ। अनुपमा परिवार के सामने पारितोष का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख देती है। सच जानकर सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। हालांकि पारितोष अपनी बेशर्मी पर कायम रहता है।
Look at sudden change in her expressions aftr disclosing d truth, DAMN!!?
Since 2 days she’s giving such OUTSTANDING Performance & it looks like dis week is goona be a #RupaliGanguly ‘s show?Kinju Baby??
& AK’s reaction, he knows what she must be going thru?#Anupamaa pic.twitter.com/cab02hQGkC— Munmun。◕‿◕。 (@_moon2411_) September 14, 2022
किंजल रखेगी बड़ी शर्त
अनुपमा की बात सुनकर किंजल टूट जाती है और कहती है कि क्या ये सच हैं। पारितोष कहता है कि ऐसा कुछ नहीं है..मैं तो उस लड़की का नाम तक नहीं जानता..वो सिर्फ टाइम पास था और कुछ नहीं। तोशू की बेशर्मी देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। अपने बेटे की करतूत जान वनराज का भी खून खौल उठता है और तोशू पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है।अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष किंजल से माफी मांगता तो वो उसके सामने एक शर्त रखती है कि वो भी उसकी तरफ टाइम पास करना चाहती है। ये बात सुनकर तोशू चिल्ला पड़ता है।