Connect with us

मनोरंजन

Actors Real Name: बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए इन 10 एक्टर्स ने बदल डाल अपना ही नाम

Actors Real Name: फैशन ट्रेंड से लेकर बच्चों के नाम रखने तक लोग बॉलीवुड से इंसपिरेशन लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होनें इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए अपने नाम ही बदल डाले। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स के असली नाम।

Published

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा अपने चमक-धमक और निराले अंदाज के लिए जानी जाती है। लोग हर मामले में बॉलीवुड को फॉलो करना पसंद करते हैं। फैशन ट्रेंड से लेकर बच्चों के नाम रखने तक लोग बॉलीवुड से इंसपिरेशन लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होनें इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए अपने नाम ही बदल डाले। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स के असली नाम।

1. आयुष्मान खुराना

आज आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में बतौर सिंगर और एक्टर अपनी पहचान बना चुके हैं लेकिन आयुष्मान को इस नाम को कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना है लेकिन आज ये आयुष्मान के नाम से फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

2. टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड में हिरोपंती फिल्म से डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस और मार्शल आर्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन शायद ये बेहद कम लोगों को पता हो कि टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।

3. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार ने भी बॉलीवुड में आने के लिए अपना नाम बदला। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है।

4. सैफ अली खान

जी हां, इस लिस्ट में इनका भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है।

5. अजय देवगन

अजय देवगन ने सिर्फ अपना नाम ही नहीं बदला बल्कि अपने सरनेम में भी बदलाव किये हैं। शायद आपको ये नहीं पता हो लेकिन अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है और अंग्रेजी अपना सरनेम लिखते समय ये अभिनेता अल्फाबेट A नहीं लगाते। इंग्लिश में ये अपना नाम AJAY DEVGN लिखते हैं।

6. अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नामकरण किया। अन्नू कपूर का असली नाम पुकर है।

7. सनी देओल

ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल ने इंडस्ट्री में नाम सनी देओल के तौर पर कमाया, लेकिन आपको बता दें कि सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है।

8. बॉबी देओल

बड़े भाई ने नाम बदला तो छोटा भाई क्यों पीछे रहे? बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में काफी शोहरत कमाई, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉबी का असल नाम विजय सिंह देओल है।

9. जैकी श्रॉफ

बेटे टाइगर श्रॉफ से पहले पिता जैकी श्रॉफ ने भी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदला था। जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकुभाई श्रॉफ है।

10. चंकी पांडे

चंकी के फैंस को भी ये नहीं पता होगा कि इनका असली नाम सुयश पांडे है।

Advertisement
Advertisement
amritpal singh
देश

Amritpal Singh: दिल्ली में साधु का वेश धरकर घूम रहा है अमृतपाल सिंह, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, पंजाब में 44 समर्थक रिहा

muslim and basavraj bommai
देश

Karnataka Muslim Reservation: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दो समुदायों को दिया

RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

Advertisement