newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5 Best Web Series: थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है ये 5 वेब सीरीज, देखने बैठ गए तो अंत तक उलझते चले जाएंगे

5 Best Web Series: इन 5 वेब सीरीजों को गलती से देखने बैठ गए तो दावा है कि जबतक आप आखिरी एपिसोड तक न देख लें, अपनी जगह से हिलेंगे नहीं। आज हम आपके लिए ऐसी 5 वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो आप वीकेंड में घर बैठकर देख सकते हैं।

नई दिल्ली। रहस्यों से भरपूर कहानियां और एक से बढ़कर एक ट्विस्ट, हर एपिसोड रोमांच और सस्पेंस से भरा… अगर आप भी इन 5 वेब सीरीजों को गलती से देखने बैठ गए तो दावा है कि जबतक आप आखिरी एपिसोड तक न देख लें, अपनी जगह से हिलेंगे नहीं। आज हम आपके लिए ऐसी 5 वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो आप वीकेंड में घर बैठकर देख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं उन रोमांचक वेब सीरीजों के नाम…

स्मोक

वेब सीरीज ‘स्मोक’ इरोज मोशन पिक्चर्स और हमारी फिल्म कंपनी के तले बनाई गई है। इसे वैश्विक स्तर पर 26 अक्टूबर 2018 को भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इरोज नाउ पर रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज का निर्देशन नील गुहा ने किया है और इसमें गुलशन देवैया के अलावा जिम सराभ, कल्कि कोचलिन और मंदिर बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आईं थी।

दहाड़

‘दहाड़’ एक क्राइम सीरीज है, जिसमें थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का भरपूर मात्रा में डाला गया है। इस वेब सीरीज का निर्माण रीमा कागती, जोया अख्तर और रुचिका ओबेरॉय ने मिलकर किया है। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए है। ये वेब सीरीज मोहन कुमार से प्रेरित है, जिसे साइनाइड मोहन के नाम से भी जाना जाता है। वो एक सीरियल किलर था और शादी की तलाश में महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

ब्लर

वेब सीरीज ‘ब्लर’ रहस्य और रहस्यों से भरी दुनिया के इर्द-गिर्द एक भयावह कहानी बुनता है। इस वेब सीरीज में गुलशन देवैया नील के किरदार में जो छाप छोड़ते हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस सीरीज में देवैया के अभिनय के आप कायल हो जाएंगे। सस्पेंस और रोमांच के साथ-साथ ये वेब सीरीज हॉरर भी है जो आपको डरने पर भी मजबूर कर देगी। इस सीरीज में देवैया को तापसी पन्नू ने एक्टिंग के मामले में कड़ी टक्कर दी है। इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं।

दुरंगा

वेब सीरीज ‘दुरंगा’ कोरियाई ड्रामा फ्लावर ऑफ एविल का हिंदी अडॉप्शन है, जिसका निर्देशन प्रदीप सरकार और ऐजाज खान ने किया है। इस सीरीज में गुलशन देवैया और दृष्टि धामी ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। ये सीरीज व्यूअर्स को बेहद पसंद आई। आप इस वेब सीरीज को Zee5 पर देख सकते हैं।

द फ्रीलांसर

एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ‘द फ्रीलांसर’ में आपको कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। इस सीरीज को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को नीरज पांडे के द्वारा बनाया और लिखा गया है। इसका निर्देशन भाव धुलिया ने किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2022 में खाकी: द बिहार चैप्टर बनाई थी। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले शीतल भाटिया द्वारा निर्मित इस सीरीज में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी मुख्य किरदारों में शामिल हैं। अब जल्द ही इसका नया सीजन भी रिलीज होने वाला है।