
नई दिल्ली। इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। शो की आए दिन बढ़ती हुई रेटिंग इस बात की गवाही दे रही है कि किस कदर लोगों के बीच इस शो को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस के ओटीटी सीजन को पहली बार होस्ट कर रहे सलमान खान भी इस बार फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ख़बरें ये भी हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 को दो हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। इस बार शो में आए कंटेस्टेंट लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घर में मौजूद सोशल मीडिया स्टार्स अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी और आशिका भाटिया के इक्वेशन को लोग बाहर जमकर पसंद कर रहे हैं। तो वहीं पूजा भट्ट, बेबिका, जिया, अविनाश और जद भी घर में बराबर की टक्कर देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब ये चर्चा तेज हो गई है कि ओटीटी सीजन 2 के इन सदस्यों में से किन सदस्यों को ‘बिग बॉस 17’ में मौका दिया जाएगा। तो चलिए आज हम इससे जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट आपके लिए लेकर आए हैं।
Friends who vibe over Bigg Boss OTT with you>>>>
Tag your squad below!Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan tonight at 9pm, streaming free on #JioCinema.#BBOTT2 #BiggBossOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan pic.twitter.com/CCc8GdGEDL
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2023
बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले अब नजदीक आ रहा है। हालांकि खबर है कि शो को दो हफ़्तों के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। शो में हाल ही में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में हर कन्टेस्टेंट अपना बेस्ट देने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। अब खबर ये है कि बिग बॉस ओटीटी 2 के दो लोकप्रिय चेहरों को कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस 17’ में डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है।
Saving Abhishek-Manisha ki yeh love-hate wali yaari from every nazar! ???
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!#BiggBossOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan@ItsManishaRani @FukraInsaan #AbhishekMalhan #FukraInsaan pic.twitter.com/ofdVp8KYpG
— JioCinema (@JioCinema) July 28, 2023
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ‘बिग बॉस सीजन 17’ के लिए एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि अभिषेक और एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में खुद को मजबूत खिलाड़ी साबित किया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Bromance at its peak ?
Kya Elvish aur Abhishek ki yaari padegi sab par bhaari??
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #ElvishYadav #AbhishekMalhan pic.twitter.com/hYM1EZHRMh
— JioCinema (@JioCinema) July 28, 2023
वहीं इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 में घर से एविक्ट होने के लिए मनीषा रानी और आशिका भाटिया नॉमिनेट हैं। घर में अभिषेक-मनीषा और मनीषा-एल्विश के बॉन्ड को बाहर खूब पसंद किया जा रहा है।