newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bhandhan 2023: खून का नहीं दिल का रिश्ता है छोटे पर्दे के इन फेमस भाई-बहनों का, शेयर करते हैं स्पेशल बॉन्ड

Raksha Bhandhan 2023: आज हम आपको बताने वाले हैं टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में जो खून के नहीं बल्कि दिल के रिश्तों की डोर से एक दूसरे से जुड़े हैं और काफी प्योर बॉन्ड शेयर करते हैं।

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिलती है। इंडस्ट्री के कई ऐसे फेमस सिब्लिंग्स हैं जो एक-दूसरे के पीछे सॉलिड रॉक बनकर खड़े रहते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में जो खून के नहीं बल्कि दिल के रिश्तों की डोर से एक दूसरे से जुड़े हैं और काफी प्योर बॉन्ड शेयर करते हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रश्मि देसाई और मृणाल जैन का। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और मृणाल जैन उतरन सीरियल में एक साथ नजर आए थे। शूटिंग के दौरान दोनों भाई-बहन की तरह क्लोज आ गए थे। शो के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार है और हर साल रश्मि मृणाल के साथ रक्षा बंधन और भाईदूज सेलिब्रेट करती हैं।

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानि प्रणाली राठोड़ और उनके ऑन-स्क्रीन भाई मयंक अरोड़ा रियल लाइफ में भी भाई-बहन का बॉन्ड शेयर करते हैं।

‘बिग बॉस 13’ के घर में एक-दूसरे से मिले शेफाली जरीवाला और हिंदुस्तानी भाऊ भी भाई-बहन वाला बॉन्ड शेयर करते हैं। उनके बीच शो में कई बार लड़ाइयां हुईं, लेकिन शो के बाद दोनों ने अपने बॉन्ड को पहले से ज्यादा मजबूत किया है और अब भाई-बहन का प्यारा रिश्ता शेयर करते हैं।

कपिल शर्मा और भारती सिंह भी एक-दूसरे के साथ भाई-बहन वाला बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में साथ काम किया और शो के बाहर भी उनका रिश्ता काफी अच्छा है। कपिल भारती सिंह को अपनी छोटी बहन की तरह मानते हैं। वहीं भारती भी कपिल को बड़े भाई की तरह प्यार करती हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा को ऑन-स्क्रीन भाई के साथ रियल लाइफ में भी एक भाई मिल गया। विहान वर्मा और ऐश्वर्या शर्मा एक-दूसरे के रियल लाइफ भाई-बहन का स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं।

‘अनुपमा’ में तोषू और पाखी का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा और मुस्कान बामने भी ऑन-स्क्रीन भाई-बहन होने के साथ-साथ रियल लाइफ में भी राखी सिबलिंग्स हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में छोटी नायरा का किरदार निभाने वाली अशनूर कौर और नक्ष बने रोहन मेहरा ने सीरियल में भाई-बहन का रोल प्ले किया था। ऑन-स्क्रीन के साथ उनका ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड भी मजबूत हो गया है। अशनूर हर साल रोहन को राखी बांधती हैं।