newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siblings Day 2023: बॉलीवुड के ये सिबलिंग्स जिनमें एक बना ‘सुपरस्टार’ तो दूसरे के नाम के आगे लगा ‘फ्लॉप’ स्टार का टैग

Siblings Day 2023: आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सिबलिंग्स के बारे में बताते हैं जो कि हैं तो सगे भाई-बहन, दोनों ने एक ही करियर को भी चुना लेकिन एक का करियर आसमान की बुलंदियों को छू रहा हैं तो एक उस कामयाबी तक पहुंच ही नहीं पाए।

नई दिल्ली। कहते हैं दुनिया के सारे रिश्ते एक तरफ और भाई बहन का प्यार एक तरफ होता हैं। दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता भाई बहन का रिश्ता होता हैं। सिबलिंग मतलब भाई-भाई, बहन-बहन, भाई बहन होते हैं। आज यानी 10 अप्रैल को देशभर में राष्ट्रीय भाई बहन दिवस यानी नेशनल सिबलिंग डे मनाया जा रहा हैं। नेशनल सिबलिंग डे काफी मायनों में खास हैं क्योंकि सिबलिंग वो होते हैं जिनसे आप अपने सारे दुख-सुख शेयर कर सकते हैं। आप अपने माता-पिता को भी जो बात नहीं बता सकते हैं वो आप अपने सिबलिंग को कह सकते हैं। आपके भाई बहनों को आपके सारे सीक्रेट्स पता होते है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सिबलिंग्स के बारे में बताते हैं जो कि हैं तो सगे भाई-बहन, दोनों ने एक ही करियर को भी चुना लेकिन एक का करियर आसमान की बुलंदियों को छू रहा हैं तो एक उस कामयाबी तक पहुंच ही नहीं पाए।

शिल्पा-शमिता शेट्टी-

फिल्म  ‘बाजीगर’ से अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। इन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई हैं। फिल्मों के अलावा शिल्पा ने कई रिएलिटी शोज भी किए हैं। वहीं इनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी जिन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपनी पहचान बनाई हैं। हालांकि, इतनी मेहनत के बाद भी शमिता शेट्टी को उपलब्धि नहीं हासिल हुई जो बहन शिल्पा शेट्टी को हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान-सोहेल-अरबाज खान-

सलमान खान को कौन नहीं जानता हैं। सलमान खान बॉलीवुड का वो नाम हैं जिनके साथ इंडस्ट्री का हर एक शख्स काम करना चाहता हैं। भाईजान की गिनती सुपस्टार में होती हैं, शानदार फिल्मों के साथ सलमान खान ने अपनी एक अलग जगह बनाई हैं। वहीं भाईजान के छोटे भाई सोहेल खान और अरबाज खान ने भी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माता का भी काम किया हैं लेकिन फिर भी दोनों अपनी वो जगह नहीं बना पाए जो इंडस्ट्री में भाई सलमान खान की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

सैफ अली- सोहा अली खान-

सैफ अली खान कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं। एक्टर के झोली में कई बेहतरीन फिल्में आई हैं जिससे इन्हें पहचान मिली। वहीं सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान की बात करें तो इन्होंने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था लेकिन एक्ट्रेस को वो कामयाबी नहीं हासिल हो पाई जो भाई सैफ अली खान को मिली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल-संजय कपूर-

इंडस्ट्री के सबसे झक्कास हीरो  अनिल कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अनिल कपूर आज भी अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रहे हैं लेकिन भाई संजय कपूर ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।