newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Telly Awards winners list: ITA अवॉर्ड में रहा इन टीवी स्टार्स का जलवा, अनुपमा और अनुज की जोड़ी ने फिर जीता दिल

Indian Telly Awards winners list: बता दें कि शाहिर शेख को टीवी सीरियल अलबेला में कृष्णा चौधरी का रोल प्ले करने के लिए टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।जबकि हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने साल की बेस्ट जोड़ी का खिताब अपने नाम किया।

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड इंडियन टेली अवार्ड 2023 के विनर की लिस्ट जारी हो चुकी है। अवॉर्ड शो में सभी टीवी स्टार्स का दबदबा देखने को मिला। अवॉर्ड शो में हर कोई अपने बेस्ट अवतार में दिखा। वहीं विनर की बात करें तो इस बार शाहीर शेख, रूपाली गांगुली, हर्षद चोपड़ा फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। तो चलिए जानते हैं कि किस सीरियल्स को कितने अवार्ड मिले और किन टीवी स्टार्स की झोली में अवॉर्ड गिरे।

BHABHI JI

ये रही इंडियन टेली अवार्ड 2023 के विनर की लिस्ट

बेस्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ी- रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना (अनुपमा और अनुज)
टीवी कपल ऑफ द ईयर- हर्षद चोपड़ा और  प्रणाली राठौड़( ये रिश्ता क्या कहलाता है)


बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल-किशोरी शहाणे ( गुम है किसी के प्यार में )
बेस्ट एक्टर- गौरव खन्ना (अनुज)
टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर- शाहीर शेख


फेवरेट एक्ट्रेस इन टीवी- रूपाली गांगुली( अनुपमा)
फैन फेवरेट एक्टर इन टीवी- हर्षद चोपड़ा( अभिमन्यु)
फेवरेट नेगेटिव लीड्स ऑफ द ईयर- महक चहल( नागिन) और करण वी ग्रोवर(उड़ारियां)


बेस्ट एक्टर इन लीड रोल- -प्रविश मिश्रा( ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’)  और सुमित राघवन
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- रोहिताश गौर( भाभी जी घर पर हैं क्या)
बेस्ट एंकर- अर्जुन बिजलानी


टीवी सितारों ने किया मेकर्स का शुक्रिया

बता दें कि शाहिर शेख को टीवी सीरियल अलबेला में कृष्णा चौधरी का रोल प्ले करने के लिए टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।जबकि हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने साल की बेस्ट जोड़ी का खिताब अपने नाम किया। अनुज और अनुपमा भी पीछे नहीं रहे। दोनों को टीवी सीरियल अनुपमा के लिए बेस्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ी का खिताब मिला। बता दें कि ये दोनों ही सीरियल राजन शाही हैं। राजन शाही को हमेशा लीक से हटकर सीरियल बनाने के लिए टीवी इंडस्ट्री में जाना जाता है।