नई दिल्ली। मां और बेटी रिश्ता बहुत अनमोल होता है। कहते हैं कि बेटी के बिना मां अधूरी होती है क्योंकि वही जिंदगी भर उसका सुख-दुख बांटती है। ऐसा ही अनमोल रिश्ता अंजना सिंह का अपनी मां और बेटी दोनों से हैं।तीनों के बीच एक खास रिश्ता दिखता है,जिसमें किसी चौथे की जगह नहीं है। अंजना एक बेटा बन अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।अब अंजना ने बहुत ही प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं,जिसमें उनकी अपनी बेटी के साथ और बूढ़ी मां के साथ एक अनोखा रिश्ता देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
कमाल है मां-बेटी की जोड़ी
अंजना सिंह सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अब अंजना ने अपने परिवार की बहुत ही प्यारी फोटोज शेयर की है,जिसमें एक फोटो में वो अपनी मां के साथ दिख रही हैं,जबकि दूसरी फोटो में अपनी बेटी के साथ दिख रही हैं। वो दोनों को ही अपना संसार बता रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-बेटी के लिए माँ का प्यार…..मां के लिए बेटी का प्यार…..दोनों में ही बसता है मेरा संसार। एक्ट्रेस के पोस्ट को सभी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-मां बच्चों की जान होती हैं, वो होते हैं किस्मत वाले जिनकी मां होती है… तू कितनी सुंदर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप दोनों को देखता हूं तो ऐसा लगता है आप बेस्ट मां हैं… आप दोनों ही बेस्ट लगती हो।
View this post on Instagram
कई फिल्में हो चुकी हैं रिलीज
पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट देखने को मिल जाएंगे।काम की बात करें तो अंजन जय मां विंध्यवासिनी नाम की फिल्म कर रही हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर एक्ट्रेस की ब्रत सोलह सोमवार के,सौभाग्यवती, बड़े घर की बेटी, घर की मालकिन जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं,जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं। सभी फिल्मों को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिला है।