नई दिल्ली। सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस सीजन 17 के आठ हफ्ते बीत चुके हैं और अब ये शो अपने शबाब पर है। शो का हर सदस्य अब खुलकर सामने आ चुका है। शो का बीता हफ्ता बेहद हंगामों भरा रहा। ‘शनिवार के वार’ में एक बार फिर सलमान खान घरवालों की खटिया खरी करते हुए नजर आए। सलमान ने अभिषेक कुमार की जमकर क्लास लगाई और घरवालों को भी एक-एक कर सच का आईने दिखाया है। वहीं कल के एपिसोड में जहां एक सदस्य का शो से पत्ता कटा तो वहीं एक वाइल्डकार्ड एंट्री भी हुई। तो आइए जानते हैं बिग बॉस के मोहल्ले का पूरा हाल…
Promo #BiggBoss17 WKW, #AbhishekKumar Pe Jaari Vaar, #AnkitaLokhande #IshaMalviya aur #MannaraChopra ki tareef?? pic.twitter.com/n69WjH8cE9
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 8, 2023
अभिषेक की क्लास लगाएंगे अरमान
बिग बॉस के पिछले एपिसोड में ”शनिवार का वार” शुरू हुआ, जहां आते ही सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों को अपना निशाना बनाया। सलमान ने सबसे पहले अभिषेक कुमार को घर में खासकर ईशा के प्रति उनके अग्रेसिव रवैये को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। सलमान खान ने अभिषेक को करण जौहर से बदतमीजी करने के लिए भी लताड़ा। उन्होंने अभिषेक को सबसे नकली कंटेस्टेंट बताया। सलमान खान ने अभिषेक कुमार को उनके पुराने क्लिप्स भी दिखाए। इस दौरान अभिषेक कुमार सिर झुकाए नजर आए। अभिषेक कुमार सलमान खान के जाने के बाद घर के कोने मे रोते हुए भी नजर आए।
PROMO BIGGBOSS17 #SalmanKhan talks on #AnkitaLokhande#MannaraChopra and #Ishapic.twitter.com/bGx9UA1Ob6
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 9, 2023
इन तीन हसीनाओं की हुई तारीफ़
सलमान खान ने पहले तो मनारा को उनकी किडिश हरकतों और करण जौहर से ठीक से बात नहीं करने के लिए लताड़ा, लेकिन बाद में सलमान ने मनारा, ईशा और अंकिता की तारीफ़ भी की। सलमान ने कहा कि घर सिर्फ ये तीनों चला रहे हैं। इन तीनों के स्टैंड और रिलेशन दोनों ही क्लियर हैं, खुल कर अपनी बात रखती हैं। बाकी सभी घरवाले क्लूलेस हैं और यूजलेस नजर आ रहे हैं। इसके बाद सलमान ने समर्थ उर्फ़ चिंटू की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि चिंटू ने जिस तरह अभिषेक से डील किया वो कमेंडेबल है।
Promo #BiggBoss17 #Aoora aur @Chintu ki masti, #Arun aur #VickyJain Jain me jhagdha pic.twitter.com/SiDBO6QaIH
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 9, 2023
घर में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
बीते एपिसोड में जहां सना रईस खान एलिमिनेट होकर अपने घर चली गईं वहीं बिग बॉस के मोहल्ले में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। कोरियन पॉप सिंगर और कंपोजर औरा ने घर के अंदर बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य एंट्री ली। अब इस नए सदस्य के आने से घर का मौसम बनता है या बिगड़ता है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।