नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। नीलम का गाना आते ही गर्दा मचा देता है। नीलम के एक्सप्रेशंस से लेकर डांस मूव्स तक इतने कमाल हैं कि हर कोई उनपर फिदा है। लोगों के बीच एक्ट्रेस की जबदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अब नीलम एक और नया गाना लेकर लोगों को एंटरटेन करने आ गई हैं। नीलम का नया वीडियो सॉन्ग ‘दिलवा ले गईले राजा’ हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें वो प्रवेश लाल यादव के साथ दिखाई दे रही हैं। प्रवेश और नीलम की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
नीलम गिरी के इस नए गाने ‘दिलवा ले गईले राजा…’ के वीडियो को Nirahua Music World की तरफ से रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में नीलम प्रवेश की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। प्रवेश और नीलम की केमिस्ट्री कमाल की है। वहीं नीलम रेड कलर की साड़ी में एकदम हॉट लग रही हैं। ऊपर से उनके एक्सप्रेशंस से लेकर डांस मूव्स तक सब एकदम कातिलाना है। फैंस के लिए नीलम से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस वीडियो में प्रवेश लाल यादव का डैशिंग अंदाज भी दर्शकों के मन को खूब भा रहा है।
नीलम गिरी के इस नए गाने ‘दिलवा ले गईले राजा’ का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। इस गाने के वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।