newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhojpuri Song: इस भोजपुरी सुपरस्टार को प्रेमिका से मिला धोखा, दुखी होकर कहा- ‘गद्दारी करबे…’ वीडियो वायरल

Bhojpuri Song: वीडियो में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी हसीना श्वेता म्हारा भी नजर आ रही हैं। रितेश के साथ श्वेता की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर-एक्टर रितेश पांडे के खूबसूरत और धमाकेदार गाने आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। रितेश भी अपने फैंस को ट्रीट देने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में एक बार फिर इस भोजपुरी सिंगर का नया गाना लोगों का दिल जीतने के लिए आ गया है। रितेश पांडे का नया गाना ‘गद्दारी करबे’ रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही ये गाना म्यूजिक लवर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ये गाना इतना रोमांचक है कि रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा है। अब तक रितेश के इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं।

श्वेता म्हारा ने चलाया जादू

रितेश पांडे के इस नए गाने ‘गद्दारी करबे’ के वीडियो में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी हसीना श्वेता म्हारा भी नजर आ रही हैं। रितेश के साथ श्वेता की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। रितेश का ये गाना बेहद ही मस्त अंदाज वाला है। इस गाने को रितेश ने भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशन अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है।

गर्लफ्रेंड ने की गद्दारी

आपको बता दें कि रितेश पांडे ने अपना ये नया गाना ‘गद्दारी करबे’ प्रेम करने वाले जोड़ों के लिए बनाया है। गाने के बोल से पता चलता है कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज करता है। लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से बात करती है। ये बात लड़के को पता चल जाती है। जिससे नाराज होकर वो अपनी प्रेमिका को कहता है ‘गद्दारी करबे।’ ये गाना काफी नोंक-झोंक के साथ बेहद रोमांचक तरीके से फिल्माया गया है। ये गाना युवाओं को खूब पसंद आ रहा है।