
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज हम बताने वाले हैं आपको एक्ट्रेस की एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसने व्यूज का छप्पड़फार रिकॉर्ड कायम किया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
आम्रपाली की फिल्म:
आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म विवाह 3 को हाल ही में Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था और फिल्म ने छप्पड़फाड़ रिकॉर्ड कायम करते हुए महज 3 दिन यानी 50 घंटे में 5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। आम्रपाली दुबे भी यूट्यूब पर फिल्म की जबरदस्त सफलता से गदगद हैं और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए व्यूवर्स का शुक्रिया अदा किया है।
एक्ट्रेस ने लिखा है- ”दिल से धन्यवाद!” विवाह 3, 5 मिलियन व्यूज बस 50 घंटों में।” बता दें कि इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा संजय पांडे, प्रदीप पांडे चिंटू, संजुक्ता रॉय, रजनीश झाजी, रामसुजान सिंह, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक, मनोज द्विवेदी, विद्या सिंह, शरद, निशा सिंह और अनिता रावत जैसे कलाकारों ने काम किया है।
View this post on Instagram
फिल्म का निर्मान निशांत उज्जवल ने किया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर डॉक्टर संदीप उज्जवल और निशांत उज्जवल हैं। फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है। फिल्म के गाने रजनीश निश्रा, प्रफुल्ल तिवारी और अभिजीत मिश्रा ने लिखे हैं।