newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ira Khan Mother in Law: ये हैं आमिर खान की समधन, जिन्होंने सगाई में किया होने वाली बहू आइरा के साथ जोरदार डांस

Ira Khan Mother in Law: पिंक कलर की साड़ी में सिंपल और एलिगेंट तरीके से तैयार हुई लेडी का नाम प्रीतम शिखरे हैं जो नूपुर शिखरे की मां, आमिर खान की समधन और आइरा की सास हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है।एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर  कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इन दिनों एक्टर को अपनी फैमिली के साथ ज्यादा स्पॉट किया जा रहा है। हाल ही में आमिर खान की बेटी आइरा खान ने प्राइवेट तरीके से अपने लॉन टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से सगाई की। सगाई में आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियां मौजूद थी, हालांकि फंक्शन में सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को देखा गया। अब सगाई की कुछ अनसीन फोटोज सामने आई हैं जिसमें एक लेडी बहुत खुश है और जोरदार डांस कर रही हैं। कौन हैं वो..आइए जानते हैं।

खूब नाची आमिर खान की समधन

पिंक कलर की साड़ी में सिंपल और एलिगेंट तरीके से तैयार हुई लेडी का नाम प्रीतम शिखरे हैं जो नूपुर शिखरे की मां, आमिर खान की समधन और आइरा की सास हैं। सामने आई फोटोज में सबसे ज्यादा खुश प्रीतम लग रही हैं जो हर पल को एंजॉय करती दिख रही हैं। उनकी कुछ डांस करती फोटोज भी सामने आई हैं जिसमें वो बेटे नूपुर और होने वाली बहू आइरा के साथ डांस कर रही हैं। आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी होने वाली समधन के साथ फोटोज क्लिक की हैं। वाकई दोनों साथ में बहुत प्यारी लग रही हैं।

जल्द ही करेंगे शादी

फोटोज में प्रीतम सभी के साथ झूमती दिख रही हैं। कभी वो आइरा के साथ डांस कर रही हैं तो कभी अकेली ही झूमती दिख रही हैं। सगाई की ये प्यारी-प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस भी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि आइरा और नूपुर बीते ढाई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने सगाई की है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।