newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kaali Poster Controversy: ‘घिनौनापन है ये, पोस्टर को हमेशा के लिए…’ विवादित पोस्टर पर फूटा रवि किशन का गुस्सा

Kaali Poster Controversy: ये बात तो सभी जानते हैं कि लीना मणीमेकलाई पर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है हालांकि वो खुले तौर पर कह चुकी हैं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वो माफी नहीं मागेंगी।

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। देश के कोने-कोने में विवादित पोस्टर को लेकर बवाल हो रहा है। पोस्टर पर हर कोई अपने तरीके से राय पेश रहा है। राजनीति से फिल्म इंडस्ट्री तक में विवादित पोस्टर को लेकर बयानबाजी जारी है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने खुलकर फिल्म की डायरेक्टर लीना मणीमेकलाई का सपोर्ट किया है। अब इसी कड़ी में राजनेता और फिल्म स्टार रवि किशन ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर का पोस्ट को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। एक्टर पोस्टर को घिनौना बता रहे हैं।

रवि किशन ने पोस्टर को बताया घिनौना

ये बात तो सभी जानते हैं कि लीना मणीमेकलाई पर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है हालांकि वो खुले तौर पर कह चुकी हैं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और वो माफी नहीं मागेंगी। इसी विवादित पोस्टर पर रवि किशन का कहना है कि ” ये फिल्म नहीं घिनौनापन है। वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवताओं को गलत रूप में दिखाएँगे। ये फ़िल्म और इसके पोस्टर सदैव के लिए बैन किए जाए ,ये आवाज़ में सदन में भी उठाऊँगा #kali।”


कई जगहों पर लीना के खिलाफ एफआईआर

गौरतलब है कि पोस्टर को लेकर लीना मणीमेकलाई के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।आहित लोग लीना पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अभी तक यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली में मामला दर्ज हो चुका है। बता दें कि पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और उनके हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा भी है। लीना पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की छवि को बिगाड़ने का काम किया है और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले के विरोध में राजनीतिक पार्टी भी उतर आई हैं। टीएमसी सांसद महुआ ने तो पोस्टर का खुलकर सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि पोस्टर डायरेक्टर की सोच है और हमारे यहां मां काली मांस और शराब पसंद करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। उनके इस बयान का विरोध हो रहा है।