newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनावी माहौल के बीच ये कैसा हुआ पवन सिंह का हाल, कपड़े-लत्ते उतारकर किसको SORRY बोल रहे हैं एक्टर

Pawan Singh Viral Bhojpuri Song Sorry Sorry: जैसा कि आप जानते हैं पवन सिंह राजनीती में भी सक्रीय हैं और फ़िलहाल पवन लोकसभा चुनाव 2024 में बीजी हैं। अब इस चुनावी माहौल के बीच पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें पवन बिना कपड़े-लत्ते पहने ”सॉरी सॉरी” की रट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब पवन किसको सॉरी बोल रहे हैं चलिए जानते हैं विस्तार से।

नई दिल्ली। पवन सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान कहा जाता है। पवन सिंह एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे अभिनेता भी हैं। पवन के कितने ही गानें है जो लोगों की जुबान पर आज भी हैं। कई सालों से पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं पवन सिंह राजनीती में भी सक्रीय हैं और फ़िलहाल पवन लोकसभा चुनाव 2024 में बीजी हैं। अब इस चुनावी माहौल के बीच पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें पवन बिना कपड़े-लत्ते पहने ”सॉरी सॉरी” की रट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब पवन किसको सॉरी बोल रहे हैं चलिए जानते हैं विस्तार से।

किसे SORRY बोल रहे हैं पवन सिंह!

दरसअल, पवन सिंह का ये वीडियो जिसमें वो सॉरी कह रहे हैं, ये उनके हालिया चुनाव प्रचार से रिलेटेड नहीं बल्कि उनके सुपरहिट भोजपुरी गाने ”सॉरी सॉरी” का वीडियो है। इस गाने में पवन किसी और को नहीं बल्कि गानें में उनकी हीरोइन रहीं काजल राघवानी को सॉरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

पवन सिंह का गाना ”सॉरी सॉरी” साल 2016 में आई पवन सिंह और काजल राघवानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”भोजपुरिया राजा” का है। इस गाने को पवन सिंह ने गाया है। जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने सालों बाद भी आज तक इस गाने का जादू बरक़रार है और इस गाने को यूट्यूब पर 75 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गाने के वीडियो की बात करें तो गाने में काजल राघवानी शॉर्ट्स में जहां हॉटनेस से कहर ढा रही हैं तो वहीं पवन सिंह व्हाइट जींस में शर्टलेस होकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। पवन का ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। गाने में काजल और पवन की केमिस्ट्री बेजोड़ है।