
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी महिला मंडली के साथ मस्ती कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने काम से ब्रेक लेकर सिंगर स्वाति मिश्रा और पायल मलिक के साथ समय गुजारा है लेकिन इसी की साथ एक्ट्रेस रील बनाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। उनकी रील्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस के प्यार में कोई गिरफ्तार हो गया है और एक्ट्रेस के प्यार को पिपरा के भूत बता रहा है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में ये शख्स कौन है।
View this post on Instagram
बाइक पर बैठाकर बनाई वीडियो
अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली है जिसमें वो किसी के साथ दिख ही हैं। वो शख्स अक्षरा सिंह की बाइक पर बैठा है और वो बाइक चला रही हैं। बाइक पर पीछे बैठा शख्स बहुत प्यार से अपने प्यार का इजहार करता है और अक्षरा सिंह के प्यार को पिपरा के भूत बताता है,जो उतरने को तैयार नहीं है लेकिन आप कुछ गलत समझे..उसे पहले बता दें कि ये शख्स भोजपुरी सिनेमा के सिंगर सुगम राजपूत हैं, जिन्होंने पिपरा के भूत गाना गाया है। ये गाना सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और लगातार इस गाने पर रील भी बन रही हैं।
View this post on Instagram
फैंस को भा गया वीडियो
अक्षरा ने वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा-कौन कहता है ऐसे गाने नहीं चलते? आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है, बधाई हो प्रवेश लाल, नीलमगिरि। सुगम राजपूत मेहनत करते रहो भगवान आशीर्वाद दें..। फैंस भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अक्षरा जी आप बिहार की शेरनी हो और आप बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। एक अन्य ने लिखा- तोहर प्यार ह कि पिपरा के भूत दीदी हो उतरत नइखे।