
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 दिन पर दिन और भी मजेदार होता जा रहा है। ऐसे में शो के कंटेस्टेंट भी अब अपना सौ प्रतिशत दे रहे है। शो में बने रहने के लिए हर प्रयास को वह कर रहे है। ऐसे में शो के अब नए राजा अंकित गुप्ता बने है। जिसके बाद घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई है जिसमें अंकित गुप्ता के द्वारा प्रियंका और साजिद फेवरेट सदस्य की वजह से नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सेफ हो गए है। इस टास्क में चार लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है। वह चार सदस्य एमसी स्टैन, निमृत आहलूवालिया, टीना दत्ता और सुबुंल तौकीर खान है। हालांकि, एमसी स्टैन अपना नाम सुनकर काफी खुश हुए थे, वहीं बाकी सदस्य इस बात से डरे लगे।
चार सदस्य हुए नॉमिनेट
दरअसल, एमसी स्टैन को कई बार देखा गया है कि वह इस घर से बाहर जाना चाहते है। कई बार उन्हें यह कहते भी सुना गया कि इतने फेक लोगों के साथ वह नहीं खेल सकते है उन्हें अब घर से बाहर जाना है। एमसी स्टैन एक बार गेट के पास भी लेट गए थे कि उन्हें घर से जाना हैं। एमसी स्टैन एक बार निमृत और शिव के सामने भी कहते है कि उन्हें घर से बाहर जाना है वह दो करोड़ देने को तैयार है। इस बात पर निमृत उनसे कहती है भाई ये पैसे तू मुझे दे दे। मैं तुम्हें हर दिन इंटरटेन करूंगी।
Bhai log mc stan ko sab vote Karoo aapna pure soul hai koye game ka Chinta nahi hai isko ghar se bahar niklna hai leken hum log itna support karenge bhai ko niklne hee nahi denge bb ke ghar se toh bhai ko lagegaa mere Kitna supporter hai bahar aur wo aapna game dikha ga #MCStan
— Mohit Anand (@MohitAn51213074) December 7, 2022
एमसी स्टैन के फैंस करेंगें उन्हें वोट
वहीं एमसी स्टैन के फैंस को एमसी स्टैन काफी पसंद आ रहे है। भले ही एमसी शो में काफी कम बोलते है, लेकिन उनके वन लाइनर को हर कोई पसंद करता है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस का कहना है कि उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जाएगा। स्टैन के नॉमिनेट होने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें वोट करके उन्हें घर से बेघर होने के लिए बचाने की पूरी कोशिश कर रहे है।